skip to content

Betul Samachar: बेटी को बनाऊंगी वैज्ञानिक, बेटी बधाई योजना ने नीलम को दिलाया सम्मान, कहा क्यों बेटों के लिए रोना है बेटी भी तो सोना है

Published on:

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Betul Samachar: बेटी को बनाऊंगी वैज्ञानिक, बेटी बधाई योजना ने नीलम को दिलाया सम्मान, कहा क्यों बेटों के लिए रोना है बेटी भी तो सोना है

Betul Samachar:(बैतूल)। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर परंपरागत नहीं, अपितु वैज्ञानिक दृष्टिकोण उत्पन्न करने ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति व ताप्ती आनंद क्लब द्वारा आनंद ग्राम सिमोरी में बेटी बधाई योजना के अंतर्गत मंगलवार आंगनवाड़ी केंद्र सिमोरी में शैलेन्द्र बिहारिया, लक्ष्मी घाणेकर, ज्योति चौकीकर की उपस्थिति में ग्राम सिमोरी की नीलम उइके पति सुरेश उइके का बेटी बधाई योजना के अंतर्गत साड़ी देकर, आरती उतारकर, बुके देकर सम्मान पट्टिका से सम्मानित किया गया।  इस दौरान एक माह की बिटिया सायरा को चांदी का लॉकेट भेंट किया।

Betul Samachar: बेटी को बनाऊंगी वैज्ञानिक, बेटी बधाई योजना ने नीलम को दिलाया सम्मान, कहा क्यों बेटों के लिए रोना है बेटी भी तो सोना है

इस अवसर पर शैलेन्द्र बिहारिया ने कहा आज भी बेटी बेटों में भेद होता है। 28 फरवरी देश में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के रूप में मनाया जाता है। महान भौतिक शास्त्री डॉ. सीवी रमन की उपलब्धि रमन प्रभाव के सम्मान में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है। उन्होंने परंपरागत ज्ञान को नकारकर अपना वैज्ञानिक दृष्टिकोण रखा था। अतः हमें भी मानवता व प्रकृति कल्याण में भूमिका निभानी चाहिए। बेटों व बेटीयो में कोई भेद नहीं करके बेटे ही नहीं बेटियां भी कुल को तारती है को समझना होगा। इस अवसर पर नीलम ने कहा कि मैं भी अपनी बेटी सायरा को वैज्ञानिक बनाने के लिये प्रयास करूंगी।

Leave a Comment