Betul Accident News: मुलताई के रगडगांव में शुक्रवार को बोलेरो की टक्कर लगने से वृद्धा की मौत हो गई। हादसा गाड़ी को रिवर्स लेते समय हुआ। वारदात के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
उप निरीक्षक रामेश्वर गोस्वामी के मुताबिक अंजनी पति कुंजा खासदेव (90) को घायल हालत में आठनेर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला के सिर में गंभीर चोट आई थी।
Betul Accident News: बोलेरो की टक्कर लगने से वृद्धा की मौत
वृद्धा रगडगांव की रहने वाली थी। मोहल्ले में ही बोलेरो के ड्राइवर ने रिवर्स लेते समय उसे चपेट में ले लिया। गिरने से उसका सिर फट गया, खून ज्यादा बहने से उसे बचाया नहीं जा सका।
- यह भी पढ़ें : Interesting GK Questions: काली है पर काग नहीं, लम्बी है पर नाग नहीं, बल खाती है ढोर नहीं, बांधते हैं पर डोर नहीं, इसका जवाब गूगल के पास भी नहीं
- यह भी पढ़ें : Realme Narzo 5G : रियलमी लाया यह धांसूू स्मार्टफोन, कम कीमत 16 जीबी रैम और जबरदस्त फीचर्स
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। बैतूल (Betul Latest News) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।