skip to content

Betul Accident News : चिखली कला के पास अनियंत्रित होकर फिसली बाइक, दंपति और बेेटी घायल, बैतूल किया गया रेफर

Published on:

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Betul Accident News : मुलताई-छिंदवाड़ा हाईवे पर स्थित ग्राम चिखली कला के पास मंगलवार रात करीब 9 बजे दुर्घटना हो गई। छिंदवाड़ा से वापस लौट रहे डोब निवासी सुंदरलाल की बाइक के सामने अचानक कुत्ते आ गया। इस कारण उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और पत्नी एवं बेटी के साथ में सड़क पर गिरकर घायल हो गए। इसके चलते उन्हें और बेटी को सिर पर और पत्नी के पैर में चोट आई है।

उन्हें 1033 NHAI एंबुलेंस के माध्यम से डॉक्टर कमलेश रघुवंशी और पायलट दीपक भंवरकर ने मुलताई अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टर द्वारा उनका प्राथमिक उपचार किया गया। पति पत्नी की हालत गंभीर होने से उन्हें बैतूल रेफर किया गया है। घायल सुंदरलाल ने बताया कि हाईवे पर अचानक से बाइक के सामने कुत्ता आ गया। अंधेरा होने के कारण कुत्ता नहीं दिखाई दिया, जिसके कारण बाइक दूर तक फिका गई। उनको सिर में, उनकी पत्नी को आख, बच्ची को पीठ, पेट में चोट आई है।

Leave a Comment