Betul Accident News: बैतूल शहर से लगे कोसमी में फोरलेन पर बीती रात हुए एक हादसे में अंबेडकर वार्ड निवासी युवक की मौत हो गई। कोसमी फोरलेन पर एक कार ने युवक की बाइक को टक्कर मार दी थी, जिसमें वह बुरी तरह जख्मी हो गया था। उसका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। देर रात उसने दम तोड़ दिया आज उसका जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक तुषार पिता कमलेश राठौर (23) निवासी अंबेडकर वार्ड बैतूल बुधवार शाम 6 बजे बाइक पर सवार होकर कोसमी से अपने घर अंबेडकर वार्ड बैतूल जा रहा था। कोसमी फोरलेन के पास एक कार चालक ने अंधी रफ्तार से कार चलाते हुए बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार युवक को गंभीर चोट आई थी।
उसे तत्काल बैतूल के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां पर देर रात घायल युवक की मौत हो गई। पुलिस ने जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करने के उपरांत शव परिजनों को सौंपकर जांच शुरू कर दी है।