skip to content

Betul Sthapana Divas: स्थापना के 201 वर्ष पर हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के पुत्र अशोक ध्यानचंद को पुस्तक मेरा बैतूल भेंट

Published on:

Betul Sthapana Divas: स्थापना के 201 वर्ष पर हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के पुत्र अशोक ध्यानचंद को पुस्तक मेरा बैतूल भेंटBetul Sthapana Divas: (बैतूल)। जिला बैतूल के स्थापना दिवस के अवसर पर भारतीय हाकी के दिग्गज खिलाडी स्व.मेजर ध्यानचंद के सुपुत्र हाकी खिलाडी अशोक ध्यानचंद सोमवार बैतूल आए। इस अवसर पर पत्रकार रामकिशोर पवार ने उन्हें पुस्तक मेरा बैतूल भेंट की। ओलंपियन अशोक ध्यानचंद ने कहा कि पुस्तक मेरा बैतूल  इस जिले के बारे में जानकारी देने की एक अच्छी कोशिश है। मुझे ऐसी ही पुस्तको की तलाश रहती है। उन्होंने पुस्तक के लेखक रामकिशोर पंवार को बधाई दी। उल्लेखनीय है कि अशोक कुमार भारत के पूर्व हाकी खिलाड़ी रहे हैं। अशोक ध्यानचंद को भारत सरकार ने 1974 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया। अशोक ने तीन विश्व कप खेले, वह 1975 के विश्व कप जीतने वाली भारतीय हाकी टीम के सदस्य थे। इस अवसर पर हेमंतचन्द्र बबलू दुबे, प्रदीप खण्डेलवाल, राष्ट्रीय ओज रस के वीर कवि चन्द्रशेखर त्रिपाठी, पूर्व नपा अध्यक्ष आनंद प्रजापति, राकेश मौर्य, टीम घरौंदा के सदस्य उपस्थित थे।