skip to content

Betul Accident News: खेत में जुताई का काम कर रहे यवक की करंट लगने से हुई मौत

Published on:

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Betul Accident News: करंट की चपेट में आने से बुधवार को एक युवक की मौत हो गई। घटना चिचोली थाना इलाके के भांडवा की है। युवक खेत में जुताई करने गया था, तभी बिजली सप्लाई वाली लाइन की चपेट में आ गया।

जानकारी के मुताबिक बंदी भांडवा ग्राम में बुधवार सुबह कपिल पिता गंगाराम यादव (19) अपने खेत में जुताई के लिए गया हुआ था। खेत पर बिजली सप्लाई की टूटी लाइ पड़ी थी, वह उसकी चपेट में आ गया, जिसके चलते उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वह इकलौता बेटा था। इधर पुलिस लाइन गिरने की भी जांच कर रही है।

 

Leave a Comment