skip to content

Ambedkar Jayanti Betul: अंबेडकर जयंती पर भीम क्रांति-2023 पुस्तक का किया विमोचन

Published on:

Ambedkar Jayanti Betul: (बैतूल)। संविधान निर्माता, समाज सुधारक, दलितों के मसीहा बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर की 132वी जयंती के मौके पर अंबेडकर चौक पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बैतूल विधायक निलय डागा, आमला विधायक डॉ.योगेश पंडाग्रे, पूर्व सांसद ज्योति धुर्वे, जिला पंचायत उपाध्यक्ष। सर्वप्रथम बाबा साहब की प्रतिमा समर्थ माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस दौरान अतिथियों ने भीम क्रांति-2023 पुस्तक का विमोचन किया। विधायक निलय डागा ने  बाबा साहब के बताए मार्ग पर चलने लोगों को प्रेरित किया और पुस्तक की तारीफ की।

आमला विधायक डॉ.योगेश पंडाग्रे ने बाबा साहब द्वारा संविधान में दिए गए अधिकारों की जानकारी दी। पूर्व सांसद ज्योति धुर्वे ने कहा भारत में महिलाओं को स्वतंत्रता एवं समानता का अधिकार दिया है। उल्लेखनीय है कि रामदास पाटील द्वारा भीम क्रांति 2023 पुस्तक प्रकाशित की गई है। भीम क्रांति पुस्तक के मार्गदर्शक डॉ.सुखदेव डोंगरे, बंटी वासनिक, अधिवक्ता शिव पाटिल  है। इस अवसर पर हंसराज धुर्वे प्रमुख रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में कौशिक मालवीय, भागीरती डोंगरे, टीसी मेश्राम, प्रो.शंकर सातनकर, अक्षय गोठी  प्रकाश  मांडवे  संगीता उबनारे अशोक निरापुरे