skip to content

Trending jokes: पति: अरे सुनो, मुन्ना रो रहा है चुप कराओ इसे, पत्नी (गुस्से में): मैं काम करूं या बच्चे संभालू…

By Ankit

Published on:

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Trending jokes: जि‍स तरह जीने के  लिए खाना, पानी और हवा जरूरी है उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं, हंसने-हंसाने का ये सिलसिला। (Trending jokes)

वायरल जोक्स – हंसना जरूरी है| (Trending jokes)

Viral Chutkule: पत्नी- सुन रहे हो जी, आपके लिए मेरी क्या कीमत है? पति- जानू तू.......

पति: अरे सुनो, मुन्ना रो रहा है चुप कराओ इसे।
पत्नी (गुस्से में): मैं काम करूं या बच्चे संभालू,
मैं इसे दहेज में नहीं लाई थी, खुद ही चुप करा लो।
पति: फिर रोने दे… मैं कौन सा इसे बारात में लेकर गया था।

कुछ दोस्त ऐसे हैं जो घर से
बीवी की लात खाकर आते हैं और।
दोस्तों से कहते फिरते हैं
आज तो मैं लेग पीस खाकर आया हूं।

इंग्लिश ग्रामर की टीचर- आज हम नाउन पढ़ेंगे
टीचर- लड़की सबसे हंस के बात करती है,
इसमें लड़की क्या है?
पप्पू- मैडम जी वो लड़की बिगड़ी हुई है,
किसी लड़के के चक्कर में पड़ी है।

मेरे एक पड़ोशी है, जिनका नाम है ‘भगवान’
और उनकी लड़की का नाम है भक्ति,
मम्मी बोलती है कि,
‘बेटा भगवान की भक्ति में मन लगाया कर’
अब मम्मी को कैसे समझाऊ की
भक्ति में तो मन लगाता हुँ, पर
भगवान नहीं मान रहे।

अगर आपका बेटा “Hello Hello” करते हुए,
रूम से बाहर निकल जाए,
तो समझ जाना की,
आपकी होने वाली बहु का फ़ोन है। 

Leave a Comment