Betul News: घर में बिजली उपकरण सुधार रहे एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। घटना आज (सोमवार) जावरा साईखेड़ा इलाके की है। मृतक का जिला अस्पताल में पीएम करवाया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि मृतक के घर दो तीन दिन से बिजली बंद थी। जिसके चलते वह घर में बिजली सुधारने का काम कर रहा था। इसी दौरान उसे जोरदार करंट का झटका लगा। इस झटके से वह जमीन पर गिर पड़ा। उसके गिरने की आवाज से पिता इट्ठु दौड़कर पहुंचे तो युवक अखिलेश (36) मौके पर गिरा पड़ा था। वह बेहोश हो गया था।
Betul News: होली के दिन घर में बिजली सुधार रहे युवक की करंट लगने से मौत
उसे तुरंत ही निजी वाहन के जरिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक का जिला अस्पताल पुलिस चौकी द्वारा पीएम करवाया जा रहा है। मृतक विवाहित है और उसके दो बच्चे हैं। सबसे छोटा बेटा अभी दो माह का है। अखिलेश की मौत की खबर से परिजनों और गांव में मातम छा गया है।
- यह भी पढ़ें : Betul Accident News: दावन करते समय थ्रेसर की मशीन में फंसा युवक, खून से सना थ्रेसर, दर्दनाक मौत
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। बैतूल (Betul Latest News) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।