skip to content

Today Betul News: इटारसी रोड बैतूल से चोरी हुआ ट्रक नागपुर से जब्त, 2 आरोपी गिरफ्तार

By Ankit

Published on:

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Today Betul News: इटारसी रोड बैतूल से चोरी हुआ ट्रक नागपुर से जब्त, 2 आरोपी गिरफ्तार

Today Betul News: बैतूल पुलिस ने इटारसी रोड सदर से चोरी हुआ ट्रक नागपुर में एक वर्कशॉप से जब्त किया हैं. वहीं इस मामले में 2 आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया हैं. टीआई कोतवाली आशीष सिंह पवार ने बताया कि दिनांक 13.12.23 को ईटारसी रोड से ट्रक क्रमांक MP 48 H 0918 चोरी जाने की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली बैतूल में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था.

इस खबर में क्या है,

2 आरोपी गिरफ्तार (Today Betul News)

एसडीओपी बैतूल सुश्री शालिनी परस्ते उपरोक्त विवेचना का लगातार (Today Betul News) निर्देशन तथा मॉनीटरिंग कर रही थी. पुलिस की दो टीम आधुनिक तथा परम्परागत दोनो तरीको से माल मुल्जिम की तलाश में रात दिन एक किये हुये थे. दिनांक 29.12.23 को पुलिस की मेहनत सफल हुई, मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ईटारसी रोड बैतूल से चोरी (Today Betul News) गया हुआ ट्रक नागपुर में मां शक्ति बाडी वर्कशाप ग्राम कापसी थाना पारडी जिला नागपुर में खडा है.

Today Betul News: इटारसी रोड बैतूल से चोरी हुआ ट्रक नागपुर से जब्त, 2 आरोपी गिरफ्तार

तत्काल पुलिस टीम नागपुर में मां शक्ति बाडी वर्कशाप ग्राम कापसी खाना पारडी जिला नागपुर पंहुची तथा ट्रक को बरामद कर दो आरोपी 01. इरशाद पिता मोह. इकबाल 42 साल निवासी आटोमैटिक चौक कमर कालोनी थाना कपिल नगर 02. समीर शेख पिता मुनाफ शेख 37 साल निवासी ग्राम गढ चान्दूर थाना गढ चान्दूर तहसील कोरपना जिला चन्द्रपुर महाराष्ट्र को दिनांक 29.12.23 को गिरफ्तार किया गया. दोनो आरोपियों से विस्तार से पूछताछ जारी है, कुछ अन्य नाम उजागर होने की सम्भावना है. (Today Betul News)

वर्ष के अन्तिम दिनो में 07 लाख की रिकवरी होने पर कोतवाली टीम के Ti आशीष सिंह पवॉर, उनि नितिन उइके, सउनि अरूण यादव, प्र आर 138 जाकिर, आर. 132 नवनीत वर्मा, आर. 650 उज्जवल दुबे, आर. 432 दुर्गेश वर्मा, सायबर सेल आर. राजेन्द्र, एवं थाना कोतवाली के प्रायवेट ड्रायवर कृष्णा खातरकर को तथा नागपुर के थाना पारडी के सहयोगी पुलिस टीम को नगद इनाम से पुरूष्कृत करने की घोषणा पुलिस अधीक्षक बैतूल द्वारा की गई है. (Today Betul News)

Join As On : join Whatsapp 1 join Telegram