Sarni Bypolls Result: बैतूल के सारनी नगर पालिका के पं. जवाहरलाल नेहरू वार्ड क्रमांक- 14 में हुए उपचुनाव का रिजल्ट मंगलवार को जारी किया गया. यहां से भाजपा की बेबी ठाकुर ने 306 वोटों से पार्षद का चुनाव (Sarni Bypolls Result) जीता है. उन्होंने कांग्रेस के बृजेंद्र यादव को हराया. यह सीट भाजपा पार्षद मनोज ठाकुर की हादसे में मौत के बाद खाली हो गई थी.
यहां एक मात्र पार्षद पद के लिए पिछले 5 जनवरी को मतदान हुआ था, जिसमें चार उम्मीदवार मैदान में थे. मंगलवार को समाज कल्याण केंद्र में हुई मतगणना में भाजपा की बेबी देवी को 467, कांग्रेस के बृजेंद्र यादव को 161, निर्दलीय बबरू सिंदूर को 62, आम आदमी पार्टी के सुनील गुप्ता को 29 वोट मिले. नोटा को 3 वोट डाले गए. यहां कुल 722 वोट डाले गए थे. इस तरह यह मुकाबला दिवंगत पार्षद मनोज की पत्नी देवी ने जीतकर भाजपा (Sarni Bypolls Result) की अपनी सीट बचा ली है.
- खबर ये भी है : Optical Illusion Puzzle : तस्वीर में कहीं छिपा है खतरनाक सांप, तेज दिमाग वाले ही 10 सेकंड में ढूंढकर बताएंगे…
- खबर ये भी है : OnePlus 12R : कर लो पैसों का इंतजाम, OnePlus का धमाकेदार फोन हो रहा लांच, ऐसे होंगे फीचर्स
Join As On : |