skip to content

Sarni Bypolls Result: बीजेपी की सारणी में भी बड़ी जीत, उपचुनाव में कांग्रेस को 306 वोट से हराया

Published on:

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Sarni Bypolls Result: बीजेपी की सारणी में भी बड़ी जीत, उपचुनाव में कांग्रेस को 306 वोट से हराया
Source – Social Media

Sarni Bypolls Result: बैतूल के सारनी नगर पालिका के पं. जवाहरलाल नेहरू वार्ड क्रमांक- 14 में हुए उपचुनाव का रिजल्ट मंगलवार को जारी किया गया. यहां से भाजपा की बेबी ठाकुर ने 306 वोटों से पार्षद का चुनाव (Sarni Bypolls Result) जीता है. उन्होंने कांग्रेस के बृजेंद्र यादव को हराया. यह सीट भाजपा पार्षद मनोज ठाकुर की हादसे में मौत के बाद खाली हो गई थी.

Sarni Bypolls Result: बीजेपी की सारणी में भी बड़ी जीत, उपचुनाव में कांग्रेस को 306 वोट से हराया
Source – Social Media

यहां एक मात्र पार्षद पद के लिए पिछले 5 जनवरी को मतदान हुआ था, जिसमें चार उम्मीदवार मैदान में थे. मंगलवार को समाज कल्याण केंद्र में हुई मतगणना में भाजपा की बेबी देवी को 467, कांग्रेस के बृजेंद्र यादव को 161, निर्दलीय बबरू सिंदूर को 62, आम आदमी पार्टी के सुनील गुप्ता को 29 वोट मिले. नोटा को 3 वोट डाले गए. यहां कुल 722 वोट डाले गए थे. इस तरह यह मुकाबला दिवंगत पार्षद मनोज की पत्नी देवी ने जीतकर भाजपा (Sarni Bypolls Result) की अपनी सीट बचा ली है.

Join As On : join Whatsapp 1 join Telegram
81 / 100