Betul Accident News: मुलताई के प्रभात पट्टन विकासखंड क्षेत्र के घाट बिरोली गांव के पास रविवार देर रात दो बाइक की आपस में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में 6 लोग घायल हो गए। सूचना पर 108 एम्बुलेंस से घायलों को मुलताई अस्पताल लाया गया।
जानकारी के अनुसार सेमरिया गांव निवासी पीयूष पिता तेजी राम चौधरी (18) रविवार को बाइक से घाट बिरोली जा रहा था। इस दौरान घाट बिरोली से वापस अपने गांव पांढरी की ओर जा रही बाइक से टक्कर हो गई। दूसरी बाइक पर लोकेश कावड़कर, संदीप कावड़कर और एक अन्य सवार थे। हादसे में 6 लोग घायल हो गए। जिसमें संदीप कवड़कर को गंभीर चोट आई है।
Betul Accident News: दो बाइक की आपस में भिड़ंत, हादसे में 6 लोग घायल
- यह भी पढ़ें : Best Saving Plan: रोजाना 240 रुपए जमा करने पर आपको मिलेगा 24 लाख, बेहद शानदार है यह स्कीम
परिजन तत्काल उसे पांढुर्णा अस्पताल ले गए। वहीं घायल पीयूष, लोकेश और अन्य को ईएमटी हरिराम सातपुते, पायलट जितेंद्र मगरदे, जननी पायलट दीपक पाल और बैतूल मासोद की एंबुलेंस के माध्यम से मुलताई अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर उनका प्राथमिक उपचार किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- यह भी पढ़ें : Betul Accident News: मोटर चालू करते ही युवती को लगा करंट, मौत
- यह भी पढ़ें : Accident News: मुलताई में महाकाल ढाबे के पास हादसा, दो बाइक की भिड़ंत 4 लोग घायल
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। बैतूल (Betul Latest News) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।