skip to content

PNB News : पंजाब नेशनल बैंक ने चलाया सघन स्वच्छता अभियान

By Ankit

Published on:

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

स्वच्छता हमारे मिशन का हिस्सा होना चाहिए:प्रबंधक (PNB News)

PNB News : पंजाब नेशनल बैंक ने चलाया सघन स्वच्छता अभियानPNB News : (बैतूल)। स्वच्छता के लिए श्रमदान के अंतर्गत प्रधानमंत्री की मंशानुसार पंजाब नेशनल बैंक शाखा बैतूल के समस्त स्टॉफ द्वारा न्यू बैतूल स्कूल ग्राउन्ड और एक साथ साप्ताहिक बाजार में स्वच्छता अभियान चलाया गया।

इस मौके पर शाखा प्रबंधक जितेन्द्र नरवरे ने बताया कि स्वच्छता अभियान वर्ष भर चलना चाहिए और यह हमारे मिशन और जीवन का अभिन्न हिस्सा होना चाहिए।

PNB News : पंजाब नेशनल बैंक ने चलाया सघन स्वच्छता अभियानअभियान में सहयोगी आनंद साहू ने बताया कि स्वच्छता से वातावरण ही स्वच्छ नहीं रहता शरीर भी स्वस्थ्य रहता है। इस अवसर पर बैंक का समस्त स्टॉफ मौजूद था।

Leave a Comment