लोकल समाचार

Betul Today News: आशा, उषा, सहयोगी संयुक्त मोर्चा के समर्थन में उतरे रामू टेकाम

Betul Today News: आशा, उषा, सहयोगी संयुक्त मोर्चा के समर्थन में उतरे रामू टेकाम

Betul Today News:(बैतूल)। जिला कलेक्टर कार्यालय बैतूल के समक्ष विगत 14 दिनों से अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रही जिले की आशा,उषा, आशा सहयोगी कार्यकर्ताओं के बीच कांग्रेस प्रदेश महामंत्री रामू टेकाम ने पहुंचकर उनकी समस्याओं को सुना। आशा उषा आशा सहयोगी कार्यकर्ताओं ने रामू टेकाम को बताया कि विगत वर्षों में भाजपा की सरकार सत्ता में है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हमारी मांगों को पूरा करने को लेकर कई आश्वासन दिए और मंचों से घोषणा भी की परंतु आज तक कोई भी घोषणा शिवराज मामा ने पुरी नहीं की। हमे शासन कर्मचारी मानने को तैयार नहीं है परन्तु हमसे सारे सरकारी कार्य करवाए जाते हैं। कार्यकर्ताओं ने श्री टेकाम को बताया कि हमे न पूरा वेतन मिलता नहीं कोई सरकारी सुविधाएं मिलती है। कोविड काल में भी हमने जान जोखिम में डालकर जनता की सेवा की परंतु सरकार ने हमारे लिए कुछ भी नहीं किया।आशा उषा कार्यकर्ताओं ने कहा हमारी मांग है 10 हजार रुपए हमारा वेतन होना चाहिए।

सरकारी अस्पताल में बिना पैसे के और बिना लाईन के पर्ची बनाने की व्यवस्था हो और आराम करने के लिए एक कमरा होना चाहिए। किसी भी समय रात्रि में भी हम काम करते हैं हमारी सुरक्षा का ध्यान रखा जाए और हमे राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाए। हम महिलाओं को घर चलना आता है तो सरकार भी बदलना आता है। सभी कार्यकर्ताओं ने रामू टेकाम को ज्ञापन सौंपा जिस पर कांग्रेस नेता रामू टेकाम ने कहा मैं आपके ज्ञापन को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ तक पहुंचाकर आपके समर्थन में बात करुंगा। 2023 में कांग्रेस की सरकार और कमलनाथ के मुख्यमंत्री बनते ही आपके सभी जायज़ मांगों को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker