लोकल समाचार

Betul Big Accident: सोनाघाटी के पास बड़ा हादसा, बस और डंपर में जोरदार भिडंत, 15 यात्री घायल, मवेशियों की मौत

Betul Big Accident: Big accident near Sonaghati, massive collision between bus and dumper, 15 passengers injured, cattle died

Betul Big Accident: सोनाघाटी के पास बड़ा हादसा, बस और डंपर में जोरदार भिडंत, 15 यात्री घायल, मवेशियों की मौत

Betul Big Accident: बैतूल से भोपाल जा रही एक यात्री बस की रेत के डंपर से जोरदार भिड़ंत हो गई। इस भिड़ंत में लगभग 15 यात्री घायल हो गए, जबकि तीन मवेशियों की मौत हो गई। हादसा सोनाघाटी के पास हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही 108 एम्बुलेंस और पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। बस और डंपर के बीच भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि दोनों आपस में फंस गए और इन्हें क्रेन की मदद से अलग किया गया। बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह 6 बजे बैतूल से भोपाल की ओर जा रही लक्ष्मी नारायण बस सोना घाटी के पास सड़क पर बैठे मवेशियों को बचाने के चक्कर में डंपर से जा भिड़ी। इस दुर्घटना में यात्री बस में सवार लगभग 15 लोग घायल हो गए। कुछ लोगों को गंभीर चोट आना बताया जा रहा है। घटना सुबह 6 बजे की है, जबकि कोतवाली पुलिस 2 घंटे देरी से मौके पर पहुंची। इस दौरान सड़क पर बैठे तीन गौवंश की मौत डंपर के नीचे दबने से हो गई।

बस में बैठे यात्रियों और प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस और डंपर की टक्कर से 15 लोग घायल हो गए हैं। बस और डंपर के ड्राइवर बुरी तरह फस गए थे जिन्हें आसपास के लोगों की मदद से बाहर निकल गया और अस्पताल भेजा गया। घटना का मूल कारण सड़क पर बैठे आवारा मवेशी बताई जा रहे हैं जिन्हें बचाने के चक्कर में बस और डंपर आपस में भिड़ गए और यह हादसा हो गया।

इस घटना पर कोतवाली टीआई आशीष सिंह पवार ने बताया कि सभी घायलों को और दोनो ड्राइवर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी घायलों के बयान भी दर्ज किए जा चुके है l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker