Betul Samachar: बैतूल। बैतूल-परतवाड़ा स्टेट हाईवे पर ताप्ती घाट एवं गुफा वाले हनुमान मंदिर में स्थित प्रतिमाएं एक शराबी युवक द्वारा तोड़े जाने का मामला सामने आया है। जानकारी मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में हिन्दू संगठनों के पदाधिकारियों ने स्टेट हाईवे पर जाम लगा दिया था।
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी शराबी को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार समीपस्थ ताप्ती घाट स्थित मंदिर परिसर में बीती रात स्थापित भैरव भगवान, नंदी भगवान और महाकाली जी तथा गुफा वाले हनुमान जी की प्रतिमा खंडित कर दी गई थी। इसकी सूचना जैसे ही मिली, वैसे ही ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया और वे मंदिर पर एकत्रित होने लगे। वहीं हिंदू संगठन के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे।
Read Also: Magarmach ka video: मगरमच्छ की खाल पहनकर असली मगरमच्छ के सामने कूद पड़ा ये शख्स, फिर मगरमच्छ….
मंदिर से जुड़े धनराज पाल, प्रांतीय गो रक्षा प्रमुख कृष्णकांत गावंडे, राष्ट्रीय हिन्दू सेना के दीपक मालवी, शिवम राठौर, भोजराज बारस्कर, विशाल राठौर, भूता सिंह बडौदे, हनुमान मंदिर के पुजारी जुंगी बाबा एवं समस्त ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से उचित कार्यवाही करने की मांग की। इसके साथ ही हिन्दू संगठनों और ग्रामीणों ने ताप्ती घाट काली मंदिर पर शाम 5.30 बजे से जाम लगा दिया। इससे हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई।
Read Also:Betul News : सतपुड़ा वैली पब्लिक स्कूल के वार्षिक उत्सव ने रचा इतिहास
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम केसी परते, तहसीलदार प्रभात मिश्रा, डीएसपी पल्लवी गौर, बैतूल टीआई अपाला सिंह, खेड़ी चौकी प्रभारी आदित्य करदाते पुलिस स्टाफ सहित मौके पर पहुंच गए थे। आरोपी के पकड़ में आ जाने और अधिकारियों की समझाइश के बाद देर शाम को जाम खोल दिया गया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी ललित प्रजापति पिता देवीराम प्रजापति 28 वर्ष निवासी- ढीमर मोहल्ला, खेड़ी को गिरफ्तार करने के बाद शाम 7.30 बजे चक्काजाम समाप्त कर दिया गया है और आवागमन शुरू हो चुका है।