Betul Today News: (बैतूल)। दक्षिणमुखी बाल हनुमान मंदिर माचना ब्रिज पर गुड़ी पड़वा से प्रति दिन रामोत्सव कार्यक्रम में आरती प्रसादी का कार्यक्रम हो रहा है। रामनवमी पर विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल द्वारा आरती कर भंडारा प्रसादी का वितरण किया गया। प्रांत गौरक्षा प्रमुख विभाग संयोजक नर्मदापुरम कृष्णकांत गावंडे ने बताया कि सनातन धर्म को बढ़ावा देने के लिए सभी को आगे आना होगा।
कार्यक्रम में प्रांत गौरक्षा प्रमुख विभाग संयोजक नर्मदापुरम कृष्णकांत गावंडे, जिला मंत्री राजेश प्रजापति, जिला संयोजक चंचल राजपूत, युवा मोर्चा पूर्व जिलाध्यक्ष भवानी गावंडे, बच्चू वर्मा, राजू ठाकुर, मोनू यादव, साहिल पारधे, बच्चू वर्मा, मनोज कटोलकर, वामन चाडोकर, सुखदेव भाऊ, लल्ली विश्वकर्मा, विशाल वर्मा, घनश्याम बाथरी, रिंकू सोनी, पंडित रामपाल, रमेश मंडल, प्रकाश गाडवे, शुभम ठाकुर, हिमांशु ठाकुर, भोला अमरूते, सतनाम सिंह, राज प्रजापति, गौरव राने, अंकित नरवरे, धीरज साहू, वैभव जैसवाल, राहुल अखड़े, राजेश किरोदे, चेतन घोरसे,भानु अमरूते, प्रांशु विश्वकर्मा, कार्तिक ठाकुर, दीपांशु पाटनकर, रजनीश प्रजापति, राज पवार, अनूप मालवीय, कुणाल पाटिल, अमन नागोरे, अभिषेक वर्मा उपस्थित थे।