skip to content

Betul Hindi Samachar: कन्याओं के पैर पखारकर, भोजनकराकर किया रामोत्सव का समापन

Published on:

Betul Hindi Samachar: कन्याओं के पैर पखारकर, भोजनकराकर किया रामोत्सव का समापन

Betul Hindi Samachar: (बैतूल)। नवरात्र के नौ दिनों तक विश्व हिंदू परिषद मध्य भारत प्रांत द्वारा सतत रामोत्सव कार्यक्रम चलाए गए। नवरात्र के अंतिम दिन संगठन द्वारा ग्रामीण प्रखंड के सोनाघाटी, गोहची और कुप्पा के मंदिरों में रामोत्सव का कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें श्रीराम दरबार पूजन एवं शिव जी की आरती, हनुमान चालीसा पाठ, मंदिर पर भगवा ध्वज लगाए गए। साथ ही देवी स्वरूपा कन्याओं के पैर पखारकर उन्हें कन्या भोजन करवाया गया। इस मौके पर सामाजिक समरसता जिला संयोजक मधु देव्हारे ने कहा कि इन पवित्र नौ दिनों में हिन्दूओं ने आस्था और श्रद्धा के साथ भक्ति की और अंतिम दिन कन्याओं को भोजन करवाया।

उन्होने बताया कि इन नौ दिनों तक भारत में ही नहीं संपूर्ण विश्व में यह आयोजन किए गए। इस अवसर पर जिला सह मंत्री विशाल भोरासे, धर्म प्रचार जिला संयोजक कमलेश प्रजापति, सामाजिक समरसता जिला सदस्य गोलू सोलंकी, ग्रामीण प्रखंड मंत्री धनराज बड़ौदे, सामाजिक समरसता प्रखंड संयोजक गौरव गाडगे, सामाजिक समरसता प्रखंड देवेश पंडाग्रे विशाल बेले, सागर प्रधान, विनय यादव, अंकेश तिवारी, पप्पू यादव सहित ग्राम के सदस्यगण उपस्थित रहे।