Betul TI Posting News: बैतूल। कार्यवाहक टीआई देवकरण डहेरिया को कोतवाली की कमान दी गई है, वहीं सीनियर टीआई आशीष सिंह पवार को गंज थाना प्रभारी बनाया गया है। इधर गंज थाने में पदस्थ एबी मर्सकोले को शाहपुर की कमान दी गई है, वहीं अन्य जिले से तबादला (Betul TI Posting News) होकर आए टीआई को भी अलग-अलग थानों में पोस्टिंग दी गई है।
जिसमें कार्यवाहक निरीक्षक अंजना धुर्वे थाना प्रभारी भैंसदेही, बबीता उइके बैतूल बाजार, सत्यप्रकाश सक्सेना आमला, गोपाल घसले चिचोली, राजन उइके आठनेर, कार्यवाहक निरीक्षक मुकेश ठाकुर एजेके थाना प्रभारी, उप निरीक्षक मनोज उइके झल्लार थाना प्रभारी, उप निरीक्षक संदीप परतेती को भीमपुर चौकी प्रभारी, उप निरीक्षक संदीप जाट पाथाखेड़ा चौकी प्रभारी, कार्यवाहक उप निरीक्षक अजय रघुवंशी गंज थाना, कार्यवाहक उप निरीक्षक मांगीलाल ठाकरे रक्षित केन्द्र से आठनेर भेजे गए है।