Betul Suicide News: शहर के जाकिर हुसैन वार्ड में सोमवार रात एक सब्जी व्यापारी के जवान बेटे का शव उसी के घर में फांसी पर लटका मिला. मृतक इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुका था. बताया जा रहा है कि उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं था. मामला जाकिर हुसैन वार्ड का है. जहां बीती रात एक युवक का शव घर में फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला. सूचना पर गंज पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फांसी के फंदे से नीचे उतार कर पंचनामा करने के बाद शव जिला अस्पताल लाया गया. जहां आज पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. (Betul Suicide News)
- ये भी पढ़ें : Aadhaar Card: क्या अब बिना फिंगरप्रिंट के भी बन जाएगा आधार कार्ड? यहां जानें कैसे और क्या है नया नियम
प्राप्त जानकारी के अनुसार व्यंकेत मालवीय (30) इंजीनियरिंग का छात्र था. उसके पिता जगदीश मालवीय हरी सब्जियां बेचते हैं. युवक का शव सोमवार रात उसके घर में फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला है. जब परिजनों ने युवक को फांसी के फंदे पर लटका हुआ देखा तो इसकी सूचना तत्काल गंज पुलिस (Betul Suicide News) को दी. इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और युवक के शव को फांसी के फंदे से नीचे उतार कर पंचनामा किया गया. शव जिला अस्पताल लाया गया.
जहां पर मंगलवार शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है वहीं फिलहाल फांसी लगाने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है. बताया जा रहा है कि मृतक ने इंजीनियरिंग (Betul Suicide News) की पढ़ाई की थी. उसका मानसिक संतुलन ठीक नही था.
- ये भी पढ़ें : Mohan Yadav Swearing Ceremony: मोहन यादव ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, पीएम मोदी भी रहे मौजूद, देखें भोपाल से लाइव
Join As On : |