लोकल समाचार

Betul SP News: जिला प्रशासन के सहयोग से सकुशल अपने घर  लौटे मजदूर 

मजदूरों ने एसपी से की मुलाकात मजदूरी दिलाने की रखी मांग

Betul SP News:(बैतूल)। जिले के मजदूरों को महाराष्ट्र के सोलापुर में बंधक बनाए जाने की सूचना पर पहुंची जिला प्रशासन की टीम को उस वक्त काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ गया जब उन्हें वहां पहुंचकर पता चला कि मजदूर तो कर्नाटक के किसी क्षेत्र में है। इसके बाद कर्नाटक स्थानीय प्रशासन से बैतूल प्रशासन द्वारा समन्वय बनाकर करीब 9 मजदूरों को सारी औपचारिकताएं पूर्ण करने के बाद वापस बैतूल लाया गया।

श्रम विभाग के निरीक्षक चंद्रप्रकाश बसोड़ ने बताया कि मोहदा थाना क्षेत्र के पास मारकंडी गांव के रहने वाले 9 मजदूरों को सोलापुर में बंधुआ बनाए जाने की सूचना प्राप्त हुई थी जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए जिला कलेक्टर अमनवीर सिंह और एसपी सिद्धार्थ चौधरी के निर्देश और मार्गदर्शन पर एक टीम का गठन किया गया जिसमें महिला एवं बाल विकास विभाग, पुलिस प्रशासन, जन साहस संस्था और अन्य की मदद से मजदूरों को छुड़ाने सोलापुर पहुंचे। यहां से सूचना मिलने के बाद कर्नाटक पहुंचकर मजदूरों को सकुशल घर लाया गया है।

इन मजदूरों को बनाया था बंधुआ

रेस्क्यू कर वापस लाए गए मजदूरों में गोपाल पिता हरिशंकर परसाई 24 वर्ष कासमारखंडी, फूलवती बाई पिता हरिराम परसाई 16 वर्ष कासमारखंडी, कमलेश पिता अंतराम इवने 13 वर्ष  कासमारखंडी, लुलीबाई पति बिस्सू परसाई 28 वर्ष कासमारखंडी, कलावती पिता गोपाल परसाई 13 वर्ष कासमारखंडी,  छोटू पिता गोमा परसाई 22 वर्ष कासमारखंडी, दीपक पिता हरिराम 20 वर्ष पडार, जयवंती पिता बाबूराव धुर्वे 15 वर्ष पडार, विमला पिता किसन धुर्वे 18 वर्ष कासमारखंडी शामिल है।

मजदूरों को रेस्क्यू करने में इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका

मजदूरों को रेस्क्यू करने में चंद्रप्रकाश  बंसोड श्रम निरीक्षक, केडिया धुर्वे उप निरीक्षक पुलिस विभाग मोहदा, श्रीमती मीरा ठाकुर केस वर्कर महिला बाल विकास, सुभाष काजले प्रधान आरक्षक पुलिस विभाग मोहदा,  गायत्री पंद्रे आरक्षक पुलिस विभाग मोहदा, सुश्री पल्लवी टाकरकर जिला समन्वयक जन साहस संस्था, रामचंद्र चिल्हाटे जन साहस संस्था, पंकज यादव एफओ जन साहस संस्था की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

जिला प्रशासन के सहयोग से सकुशल अपने घर  लौटे मजदूर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker