skip to content

Betul News: बैतूल में स्टेशन पर मिली अज्ञात लाश, जीआरपी कर रही जांच

Published on:

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Betul News: बैतूल में स्टेशन पर मिली अज्ञात लाश, जीआरपी कर रही जांच
Source – Social Media
Betul News: बैतूल में स्टेशन पर मिली अज्ञात लाश, जीआरपी कर रही जांच
  WHATSAPP GROUP
  TELEGRAM GROUP

Betul News: जिले के आमला रेल जंक्शन से छिंदवाड़ा को जाने वाली रेल लाइन के लालावाडी रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति का शव मिला है. जीआरपी (Betul News) उसके परिजनों की तलाश कर रही है. आमला जीआरपी थाना प्रभारी प्रमोद पाटिल ने बताया कि मृतक की लाश लालावाड़ी रेलवे स्टेशन की बुकिंग हाल में मिली है.

जिसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है. हुलिए से यह व्यक्ति मुस्लिम समुदाय का लग रहा है. कुछ लोगों कहना है कि मृतक ट्रेनों में भीख मांगता था. यह पुष्ट नहीं हो सका है. मृतक के चेहरे पर दाड़ी है. जबकि वह एक स्वेटर पहने हुए है. यह व्यक्ति लालावाडी (Betul News) कैसे पहुंचा. इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है.

ये भी पढ़ें : Yamaha RX100: मार्केट में लंका लगाने आ गई है RX100, अपने कंटाप लुक से बॉलीवुड क्‍या गैंगस्टर भी हो रहे इसके दीवाने

पाटिल ने बताया कि मृतक की फिलहाल शिनाख्त न हो पाने की वजह से उसकी लाश सुरक्षित रखवाई गई है. आशंका है कि किसी बीमारी या हृदय घात की वजह से उसकी मौत हुई है. जीआरपी ने उसकी शिनाख्त के लिए अलग अलग थानों में उसकी तस्वीर भी शेयर की. उसकी शिनाख्त हो सके. बता दें कि यह रेलवे स्टेशन आमला (Betul News) से करीब 15 किमी दूर है. स्टेशन के पास आबादी भी नही है. ऐसे में इस बात की भी जांच की जा रही है की मृतक वहां कैसे पहुंचा.

  WHATSAPP GROUP
  TELEGRAM GROUP
78 / 100

Leave a Comment