skip to content

Betul Samachar : मुलताई बस स्टैंड पर दो सांडों के बीच जमकर हुई लड़ाई, कई वाहन हुए क्षतिग्रस्त, एक सप्ताह में दूसरा मामला

Published on:

Betul Samachar : मुलताई बस स्टैंड पर दो सांडों के बीच जमकर हुई लड़ाई, कई वाहन हुए क्षतिग्रस्त, एक सप्ताह में दूसरा मामला

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Join WhatsApp group

Betul Samachar : मुलताई। नगर के बस स्टैंड पर अचानक से दो सांडों के बीच जमकर लड़ाई छिड़ गई। दोनों सांड लड़ते-लड़ते पेट्रोल पंप से बस स्टैंड तक जा पहुंचे। इस दौरान दोनों ने कई वाहनों को क्षतिग्रस्त किया, कई वाहन गिरा दिए। हालांकि इस लड़ाई की चपेट में कोई व्यक्ति नहीं आया अन्यथा वह भी घायल हो जाता।

Betul Samachar : मुलताई बस स्टैंड पर दो सांडों के बीच जमकर हुई लड़ाई, कई वाहन हुए क्षतिग्रस्त, एक सप्ताह में दूसरा मामला

Betul Samachar : मुलताई बस स्टैंड पर दो सांडों के बीच जमकर हुई लड़ाई, कई वाहन हुए क्षतिग्रस्त, एक सप्ताह में दूसरा मामला

दोनों सांडों की लड़ाई देखने के लिए आसपास बस स्टैंड पर जमकर भीड़ जमा हो गई। एक सप्ताह के भीतर यह दूसरा मामला सामने आया है। जब दोनों सांडों की लड़ाई बस स्टैंड पर दिखाई दी। नगर में घूम रहे आवारा मवेशियों से लोग परेशान हैं। ऐसे में लगातार बस स्टैंड पर सांडों की लड़ाई से वाहनों को क्षति पहुंची है और नुकसान भी हुआ है।

नगर वासियों द्वारा आवरा मवेशियों को तत्काल पड़कर कांजी हाउस में ले जाने की मांग की गई है, ताकि कोई गंभीर दुर्घटना सामने ना आए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। बैतूल (Betul Latest News) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।

Leave a Comment