Betul Samachar : मुलताई। नगर के बस स्टैंड पर अचानक से दो सांडों के बीच जमकर लड़ाई छिड़ गई। दोनों सांड लड़ते-लड़ते पेट्रोल पंप से बस स्टैंड तक जा पहुंचे। इस दौरान दोनों ने कई वाहनों को क्षतिग्रस्त किया, कई वाहन गिरा दिए। हालांकि इस लड़ाई की चपेट में कोई व्यक्ति नहीं आया अन्यथा वह भी घायल हो जाता।
Betul Samachar : मुलताई बस स्टैंड पर दो सांडों के बीच जमकर हुई लड़ाई, कई वाहन हुए क्षतिग्रस्त, एक सप्ताह में दूसरा मामला
दोनों सांडों की लड़ाई देखने के लिए आसपास बस स्टैंड पर जमकर भीड़ जमा हो गई। एक सप्ताह के भीतर यह दूसरा मामला सामने आया है। जब दोनों सांडों की लड़ाई बस स्टैंड पर दिखाई दी। नगर में घूम रहे आवारा मवेशियों से लोग परेशान हैं। ऐसे में लगातार बस स्टैंड पर सांडों की लड़ाई से वाहनों को क्षति पहुंची है और नुकसान भी हुआ है।
नगर वासियों द्वारा आवरा मवेशियों को तत्काल पड़कर कांजी हाउस में ले जाने की मांग की गई है, ताकि कोई गंभीर दुर्घटना सामने ना आए।
- यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024: बैतूल में नई चुनाव तारीखों का ऐलान, अब इस दिन होगा मतदान
- यह भी पढ़ें : Betul News: अचानक बे मौसम बारिश से मुलताई के नेहरू वार्ड के घरों में घुसा नाले का गंदा पानी, वार्डवासी परेशान
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। बैतूल (Betul Latest News) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।