लोकल समाचार

Betul Samachar: बाजार का हटाया जाएगा अतिक्रमण बनेगी बीस दुकानें, नपाध्यक्ष, सीएमओ ने किया स्थल का निरीक्षण

Betul Samachar: बाजार का हटाया जाएगा अतिक्रमण बनेगी बीस दुकानें, नपाध्यक्ष, सीएमओ ने किया स्थल का निरीक्षण
Betul Samachar: बाजार का हटाया जाएगा अतिक्रमण बनेगी बीस दुकानें, नपाध्यक्ष, सीएमओ ने किया स्थल का निरीक्षण

Betul Samachar: आमला। शनिचर बाजार स्थल पर लोगों ने स्थाई और अस्थाई तौर से अतिक्रमण कर रखा है। इन अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अब नगरपालिका सख्त हो गई है। नगरपालिका ने अवैध कब्जाधारियों को अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी है, यदि कब्जाधारी स्वयं से अतिक्रमण नहीं हटाता है तो नगरपालिका सख्ती से अतिक्रमण हटायेगी और कड़ी कार्रवाही भी करेगी। दरअसल बाजार स्थल पर लगातार अतिक्रमण बढ़ रहा है।
अतिक्रमण से बाजार स्थल सीमित(Betul Samachar)

हालात यह है कि पट्टेधारियों के साथ-साथ अन्य लोगों ने भी दुकानों के सामने और पीछे अतिक्रमण कर लिया है। दुकानदारों ने 20-20 फीट तक अतिक्रमण कर दुकाने फैला ली। जिसके कारण बाजार स्थल सीमित हो गया है। लोगों को दुकान लगाने के लिए जगह नहीं मिली और व्यापारी सडक़ किनारे दुकाने लगा लेते है। जिससे आमजनता को भी परेशानी उठानी पड़ती है।

तत्काल अतिक्रमण हटाने की हिदायत(Betul Samachar)

Betul Samachar: बाजार का हटाया जाएगा अतिक्रमण बनेगी बीस दुकानें, नपाध्यक्ष, सीएमओ ने किया स्थल का निरीक्षण
Betul Samachar: बाजार का हटाया जाएगा अतिक्रमण बनेगी बीस दुकानें, नपाध्यक्ष, सीएमओ ने किया स्थल का निरीक्षण

ऐसे में शुक्रवार को नगरपालिका अध्यक्ष नितिन गाडरे, सीएमओ नीरज श्रीवास्तव, सहायक निरीक्षक राजेन्द्र अतुलकर, सहायक निरीक्षक उल्लास जोशी, पृथ्वीराज चौहान, अमरदीप वर्मा ने बाजार स्थल का निरीक्षण कर पटवारी से जमीन की नापजोख की। नगरपालिका सीएमओ नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि शनिचर बाजार स्थल पर कुछ लोगों ने पक्का और अस्थाई अतिक्रमण कर लिया था, जिन्हें तत्काल अतिक्रमण हटाने की हिदायत दी है।
शनिचर बाजार स्थल पर एक तरफ होगा मीट मार्केट

शनिचर बाजार स्थल पर एक तरफ सब्जी और दूसरी तरफ मटन मार्केट बनाया जायेगा। मटन मार्केट सब्जी मार्केट से दूर रहेगा। इसके लिए नगरपालिका ने 20 दुकानों के लिए ले आउट भी डाला है। जहां मीट-मटन की दुकाने लगाने के लिए दुकानदारों को जगह दी जायेगी। दूसरी तरफ प्रति सप्ताह लगने वाले बाजार के लिए स्थान रहेगा। जहां सब्जी, सहित अन्य प्रकार की वस्तुओं का विक्रय करने वाले व्यापारियों को दुकान लगाने की अनुमति रहेगी। इससे बाजा तो व्यवस्थित होगा ही, साथ ही आमजनता को भी परेशानियों से काफी राहत मिलने की उम्मीद है।

पट्टे होने के बाद भी कर लिया अतिक्रमण(Betul Samachar)

शनिचर बाजार स्थल पर दुकानों के लिए कुछ लोगों को पट्टे मिले है। उन लोगों ने भी दुकानें के आसपास जमीन पर अतिक्रमण कर लिया है। पटवारी कमलेश जैसवाल ने बताया कि जिनके पास पट्टे है, उन्होंने भी 20 फीट तक अतिक्रमण कर लिया है। कुछ दुकानदारों ने सामान फैलाकर अस्थाई अतिक्रमण कर लिया है। इन सभी दुकानदारों को निर्धारित पट्टे की जमीन के अंदर ही दुकान और सामान रखने की हिदायत दी गई है। गौरतलब रहे कि अतिक्रमण की शिकायतें भी होती है, लेकिन फिर भी राजस्व विभाग ध्यान नहीं देता और न ही जमीन को कब्जा मुक्त करने की मुहिम चलाई जाती है। जिसके कारण बाजार स्थल पर अतिक्रमण बढ़ रहा है।

लगती है 500 से अधिक दुकानें(Betul Samachar)

Betul Samachar: बाजार का हटाया जाएगा अतिक्रमण बनेगी बीस दुकानें, नपाध्यक्ष, सीएमओ ने किया स्थल का निरीक्षण

शनिचर बाजार में 400 से 500 दुकानें लगाई जाती है। जिसमें सब्जी के साथ किराना, जनरल, तेल, मनिहारी, मिर्च, कपड़ा आदि की दुकानें लगती हैं, जिसके ठेके से नगर परिषद को लाखों रूपये के राजस्व की आमदनी होती है। लेकिन नगरपालिका द्वारा साप्ताहिक बाजार स्थल पर ध्यान नहीं दिये जाने की वजह से यहां धीरे-धीरे अतिक्रमण पसरता जा रहा। जिसके कारण कई व्यापारियों को दुकान लगाने के लिए ठीक से जगह तक नहीं मिलती। ऐसे में कई सब्जी व्यापारी सडक़ किनारे ही अपना दुकाने लगा लेते है और आमजनता को इसका खामियाजा सडक़ जाम सहित अन्य परेशानियां उठाकर चुकाना पड़ता है।

सीएमओ नीरज श्रीवास्तव ने कहा कि शासन के आदेश अनुसार मास मटन की दुकानों के लिए व्यवस्था बनाए जाना है। शनिचर बाजार का अतिक्रमण हटाकर बीस दुकानों को वहां स्थापित किया जायगा अतिक्रमण हटाने के लिए नपाकर्मी ओर पुलिस बल लगाया जाएगा।(Betul Samachar)

नपाध्यक्ष नितिन गाडरे ने बताया कि शनिचर बाजार का निरीक्षण कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए है जल्द ही अतिक्रमण हटवाकर मास-मटन की दुकानों को उस जगह पर व्यवस्थित लगाई जाएगी।

Join As On : join Whatsapp 1 join Telegram

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker