Betul Samachar: लापता हुए 7 बच्चे मिले, ऑटो सहित बहे 4 में से 2 शव भी बरामद
Betul Samachar: 7 missing children found, 2 bodies out of 4 washed away along with auto also recovered

Betul Samachar: आमला क्षेत्र में एक ऑटो सवारियों सहित भैंसई नदी में बह गया था। इस घटना के बाद ही तलाशी अभियान चल रहा था। घटना की सूचना मिलते ही तत्काल ही मौके पर पहुंच गई थी। वहीं सूचना मिलने पर आज सुबह से एसडीआरएफ की टीम ने भी तलाशी अभियान चलाया। घंटों की मशक्कत के बाद आज नदी से दो लोगों के शव और ऑटो बरामद करने में सफलता हासिल हुई है। ऑटो में सवार दो अन्य लोगों की तलाशी अभी जारी है।
ग्राम नरेरा के मैसू पटेल ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि देहलवाड़ा गांव के पास ऑटो मिला है। वहीं मालेगांव के पास एक व्यक्ति का शव मिला है। इसकी पहचान रामसिंह विश्वकर्मा के रूप में की गई है। इसके बाद दूसरे व्यक्ति का शव गोलढाना के पास मिला है। दूसरे व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो पाई है। बोरदेही थाना प्रभारी सरविंद धुर्वे का कहना है कि शेष लोगों की तलाश जारी है।
बताया जाता है कि ऑटो में 3 लोग सवारी के रूप में सवार थे। वे भी ऑटो में बह गए थे। उनमें से दो के अभी पता नहीं चला है और SDRF लगातार तलाशी अभियान चला रही है। फिलहाल ऑटो में बैठे अन्य लोगों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है कि वे कहां के थे, कहां से आ रहे थे और कहां जा रहे थे।
गौरतलब है कि ग्राम नरेरा से छिपन्या पिपरिया की ओर जा रही एक आटो नरेरा और छिपन्या पिपरिया के बीच भैंसई नदी पार करते समय कल बह गई थी। आटो में चालक और 4 लोग बैठे थे। इनमें एक व्यक्ति जैसे-तैसे बाहर आने में सफल हुआ था। यह घटना स्थल बोरदेही थाना क्षेत्र में आता है।
Also Read: Betul Accident News: दो बाइक की आपस में हुई भयंकर टक्कर, सुपरवाइजर की सड़क हादसे में हो गई मौत
बताया जाता है कि भैंसई नदी पुल के ऊपर से कल बाढ़ जा रही थी। इस नदी का पुल पहले काफी नीचे था। कुछ माह पूर्व ही नई पुलिया का निर्माण किया गया था। जिसकी ऊंचाई भी काफी बढ़ाई गई थी। बावजूद इसके लगातार हो रही बारिश से इस पुल के ऊपर से पानी जा रहा था। इसके बावजूद नदी पार करने के प्रयास में यह हादसा हो गया।
Also Read: Betul Accident News: रात भर से लापता था युवक, ट्रेन से कटकर हुई मौत
पहले छात्रों की तलाश में दो थाना क्षेत्रों का पुलिस बल मौके के लिए रवाना हुआ है। छात्रों के लापता होने की सूचना गांव से व्हाट्सअप ग्रुप पर मैसेज की गई थी।
चूना हजूरी हायर सेकेंडरी स्कूल में गवाझड़प गांव के बच्चे कक्षा 11वीं और 12वीं कक्षाओं में पढ़ने आते है। इस समय उनकी त्रैमासिक परीक्षाएं चल रही है। जिसके लिए छात्र सुबह 11 बजे परीक्षा देने गांव से चूना हजूरी गए थे। परीक्षा 4.30 बजे खत्म होने के बाद उन्हें घर लौटना था। लेकिन वे रात 9 बजे तक भी न तो गांव लौटे है और न ही उनका कोई सुराग मिला है। चिचोली और बिजादेही थाना प्रभारियों ने इसकी पुष्टि की थी।
Also Read: Kisan Ka Jugaad : किसान ने लगाया इंजीनियर वाला दिमाग, इसे देख आप भी कह उठेगे वाह क्या जुगाड़ है
गवाझड़प से चुना हजूरी सड़क कच्चा है और उसमें 5 नाले और एक बड़ी चिल्लीपाटी नदी भी है हमें तो संख्या है कि कही बचे जंगल के डर, भूख और घबराहट से वो कही नदी में कूद नहीं पढ़े। कृपया अगर किसी के संपर्क में कोई टीचर का नंबर हो तो प्लीज जानकारी लेकर हमें आकर बताए क्योंकि हमारे गांव में नेटवर्क की भी प्रॉब्लम है। मैं एक पहाड़ी में आकर ये जानकारी दे रहा हूं। अभी 7:30 बजे तक कोई भी बच्चा स्कूल से वापस नहीं पहुंचा। मेरे तरफ से ये जानकारी सच है। मैं विनोद उइके मेरे साथ गोलू परते, नीतेश यादव, राजेश यादव, एक बच्चे का पालक गोपाल यादव साथ में है।
Also Read: Queen Of Fruits: फलों का राजा आम, लेकिन फलों की रानी कौन? अच्छे-अच्छे टॉपर भी नहीं दें पाएंगे जवाब