Betul Samachar : मुलताई (राकेश अग्रवाल): नगर के समीप ग्राम पंचायत कामथ में बालाजी सर्विसिंग सेंटर के पीछे शुक्रवार सुबह बिजली ठेकेदार फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला. इस संबंध में बालाजी सर्विसिंग सेंटर के पीछे रहने वाले सतीश बारंगे ने डायल हंड्रेड पर सूचना देकर बताया कि उनके घर रहने वाले किराएदार नवनीत गुर्जर उनके कमरे में फांसी के फंदे पर लटके हुए है. जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और जांच शुरू कर दी. सतीश बारंगे की मां ने बताया कि जनवरी से नवनीत गुर्जर और वासुदेव विश्वकर्मा दोनों किराए (Betul Samachar) से उनके घर ऊपर वाले ब्लॉक में रह रहे थे.
आज सुबह भी करीब 8:30 बजे पीने के पानी की गुंडी देने के लिए नवनीत गुर्जर नीचे उतरा था. जिसके करीब 1 घंटे बाद मकान मालकिन ऊपर कमरे में पहुंची तो उसे नवनीत गुर्जर फांसी के फंदे पर लटका हुआ दिखाई दिया. वह उसे फांसी के फंदे पर लटका हुआ देख कर घबरा गई. उन्होंने तत्काल अपने पुत्र सतीश बारंगे को जानकारी दी और उन्होंने डायल हंड्रेड को सूचना (Betul Samachar) देकर बुलवाया.
- ये भी पढ़ें : Viral Hindi Jokes: छेदी लाल : जल्दी से एक गिलास जूस दो, लड़ाई होने वाली है. एक गिलास जूस पीने के बाद… छेदी लाल…
नवनीत गुर्जर के फांसी के फंदे पर लटके मिलने की सूचना उनके साथ काम करने वाले सुपरवाइजर वासुदेव विश्वकर्मा को लगी, वह भी अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंच गए. उन्होंने बताया कि वे दोनों साथ में ही रहते थे, लेकिन 2 दिन पहले कुछ काम से वे उनके गांव सिलादेही गए हुए थे. बताया जा रहा है कि नवनीत पिता अशोक गुर्जर निवासी चारखेड़ा हरदा टिमरनी (Betul Samachar) पिछले 2006 से मुलताई क्षेत्र में बिजली के ट्रांसफॉर्मर लगाने में ठेकेदारी का काम कर रहे थे. विभिन्न कॉलोनीयो और प्लांटो पर उनके द्वारा ट्रांसफार्मर लगाएजा चुके हैं.
फिलहाल उनका परिवार इंदौर में रहता है, उनकी शादी हो चुकी थी, लेकिन काम के चलते वे यहां अपने सुपरवाइजर के साथ रहते थे. फिलहाल उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है. पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को उतरवाकर सरकारी अस्पताल भिजवा (Betul Samachar) रही है, जहा उसके परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. बताया जा रहा है की कमरे में कुछ कागज भी मिले है, फिलहाल उनमें क्या है इस संबध में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.
- ये भी पढ़ें : Optical Illusion : अकल के घोड़े दौड़ाकर आपने सिर्फ 08 सेकंड में 866 ढूंढ लिया तो कहलाएंगे जाबाज सिकंदर
Join As On : |