Betul Police Action : हिस्ट्रीशीटर और निगरानीशुदा बदमाशों को ट्रेस कर रही पुलिस, देर रात पहुंंची पुलिस तो मचा हड़कंप
Betul Police Action: Police is tracing history-sheeters and monitored criminals, there was a stir when the police arrived late at night.

- गजेन्द्र (सोनू) सोनी
Betul Police Action : सारनी। विधानसभा चुनाव आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर पुलिस शहर के हिस्ट्रीशीटर और निगरानीशुदा बदमाशों पर सख्ती बढ़ा दी है। इसके लिए बाकायदा लोकेशन ट्रेस कर उसे कंफर्म किया जा रहा है। ताकि बदमाश किसी आपराधिक गतिविधियों में शामिल न हो सकें।
Betul Police Action – थाना प्रभारी अरविंद कुमरे की टीम ने लिस्टेट गुंडा बदमाशों की लोकेशन निकाली गई। देर रात पुलिस गुंडा बदमाशों के घर पहुंची तो हड़कंप मच गया। पुलिस देख लोग घबराए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बदमाशों की जानकारी ली।

चेकिंग के दौरान कोई बदमाश घर पर सोते मिले। सर्चिंग के दौरान करीब 21 गुंडा, निगरानी बदमाश 31 और जिलाबदर अपराधियों को चेक किया गया। इस दौरान जो गुंडा बदमाश तय पते पर नहीं मिला उसकी जानकारी निकाली गई। लोकेशन ट्रेस होने पर संबंधितों से उनका वर्तमान पता लिया गया और किस काम से वे बाहर हैं उसकी जानकारी ली गई।