लोकल समाचार

Betul News: हरे पेड़ पर इंसुलेटर लगा कर खींच दिए 11 हजार वोल्ट की लाइन के तार, इस जुगाड़ को देख नोंच लेंगे अपने बाल

Betul News: Wire of 11 thousand volt line pulled by putting insulator on green tree, will pull your hair after seeing this jugaad

  • मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़

Betul News: यूं तो बिजली कंपनी द्वारा बिजली की लाइन खींचने तरह-तरह के किए जाने वाले जुगाड़ हम देखते ही रहते हैं। कहीं किसी मकान पर लकड़ी के टुकड़े के सहारे तो कहीं बांस या बल्ली गाड़ कर तार खींचने के नजारे देखकर सहज ही हमारी हंसी छूट जाती है। इन सबके विपरीत मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में बिजली कंपनी ने जो जुगाड़ किया है वह देखकर एक ओर जहां आप ठहाका लगा बैठेंगे वहीं दूसरी ओर इस जानलेवा लापरवाही को देखकर अपना सिर धुनने को भी मजबूर हो उठेंगे।

बि‍जली कंपनी की जुगाड़ टेक्नोलॉजी का यह अनूठा नजारा आप जिला मुख्यालय के समीप स्थित खेड़ी सांवलीगढ़ ग्राम पंचायत के ग्राम अखतवाड़ा पहुंच मार्ग पर देख सकते हैं। यहाँ बिजली विभाग द्वारा किसानों के खेतों में 11000 वोल्ट की बिजली सप्लाई की गयी है। इसके लिए एक जगह मुख्य मार्ग पर बिजली का पोल लगाने की बजाय यह जुगाड़ किया गया है।

यहां पर आम के एक पेड़ पर ही शाखाओं को छांट कर बिजली कंपनी ने 3 इंसुलेटर लगा दिए हैं। इन इंसुलेटर के सहारे ही यह खतरनाक तार खींच दिए हैं। हैरानी की बात यह है कि आम का यह पेड़ भी सूखा नहीं बल्कि पूरी तरह हरा भरा पेड़ है। यहां से गुजरने वालों का ध्यान इस ओर जाता है तो वह बड़े आश्चर्य से इसे देखते हैं। यह नजारा देख कर उसे उनके मुंह से बरबस ही निकल पड़ता है कि हद है लापरवाही की। ऐसे में तो यहाँ कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

दरअसल, यह पेड़ छोटा है। इस पर आम भी लगते हैं। इन आमों के लिए गांव के बच्चे भी पेड़ के पास आते हैं। यह गांव की आबादी के पास तो है ही वहीं विद्युत वितरण केंद्र से बिलकुल पास में है। इसके बावजूद कंपनी के अधिकारियों ने इस ओर कभी ध्यान देना जरूरी नहीं समझा। यही कारण है कि यह पेड़ एक बड़ा खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों ने यहाँ बिजली का पोल लगाने की मांग कई बार की, लेकिन नतीजा सिफर निकला।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker