skip to content

Betul News Today: तपिश मालवीय जिला अध्यक्ष बने, एसोसिएशन ऑफ मॉर्डन आयुष डाक्टर्स ने किया जिला कार्यकारिणी का विस्तार

By Ankit

Published on:

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Betul News Today: तपिश मालवीय जिला अध्यक्ष बने, एसोसिएशन ऑफ मॉर्डन आयुष डाक्टर्स ने किया जिला कार्यकारिणी का विस्तार

Betul News Today:(बैतूल)। एसोसिएशन ऑफ मॉडर्न आयुष डाक्टर्स जिला बैतूल की बैठक पूरे जिले से आए समस्त चिकित्सको की उपस्थिति और एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.योगेश तारन व प्रदेश महासचिव डॉ.अरुण धोटे के आतिथ्य में संपन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से संगठन का विस्तार करते हुए सर्वसम्मति से और वरिष्ठ चिकित्सको के मार्गदर्शन में डॉ.तपिश मालवीय को जिलाध्यक्ष चुना गया।

जिला महासचिव डॉ.सुजाता सिंह, डॉ.शैलेंद्र सोनी, जिला उपाध्यक्ष डॉ.दशरथ बारस्कर, डॉ.गौरव मालवीय, जिला कोषाध्यक्ष डॉ.नीलेश बोडखे, जिला सचिव श्याम घोटकर, डॉ.मेघराज राठौर डॉ.शुक्ला, डॉ.प्रकाश चंद्र डोंगरे, डॉ.राजेश जगदेव, जिला संघटन व प्रचार सचिव डॉ.पंकज ठक्कर, डॉ.रंजीत चौहान,डॉ.एच खण्डेइत, डॉ.खेमराज कनाटे, डॉ.वैभव सोनी, जिला प्रवक्ता डॉ.दीपक पानकर, डॉ.मनोज वरवाडे, जिला कार्य कारिणी सदस्य डॉ.अनंत मालवीय, डॉ.अभिषेक मिसर, डॉ.राजेश खापरे, डॉ.सुनील पुण्डे, डॉ.उत्पल राय, डॉ.दिलीप मानकर, डॉ.पुनीत पाण्डे, डॉ.अरविंद पद्माकर, डॉ.राजेश वर्मा, डॉ.कुबेर रायपुरे, डॉ.ओम चौहान को चुना गया। जिलाविधिक सलाहकार हेतु संजय पप्पी शुक्ला व हीरामन सूर्यवँशी को मनोनीत किया गया। आभार डॉ.कमलेश रघुवंशी ने व्यक्त किया।

Leave a Comment