Betul Ki Khabar: रंगारंग कार्यक्रमों के साथ शिविर संपन्न, स्वयंसवेक उत्कृष्ट सम्मान से हुए सम्मानित

Published on:

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Betul Ki Khabar: रंगारंग कार्यक्रमों के साथ शिविर संपन्न,  स्वयंसवेक उत्कृष्ट सम्मान से हुए सम्मानित

Betul Ki Khabar:(बैतूल)। जेएच कॉलेज की राष्टीय सेवा योजना की पुरूष इकाई का सात दिवसीय शिविर ग्राम चिचढ़ाना में संपन्न हुआ। समापन समारोह एमडी कैलाश चन्द्रपरते के आतिथ्य में ओर लक्ष्मण सिंह गौड़ पुरूस्कार से सम्मानित राजाराम रावते की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। शिविर दलनायक बालकिशोर अमरूते के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। समापन सत्र में शिक्षक संजय धुर्वे ने अपने उद्बोधन में स्वयंसेवकों को बताया कि एनएसएस शिक्षा के साथ-साथ समाज सेवा का अवसर देती है और जीवन व व्यक्तित्व को निखारने का एक बेहरतीन मंच है।

कार्यक्रम अधिकारी डॉ.जीपी साहू ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम जीवन में उत्साह के साथ अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन का एक अच्छा माध्यम है। सभी शिविरार्थियों को रासेयो विशिष्ट सम्मान से सम्मानित किया गया और पुरूस्कार वितरित किए गए। शिविर में रासेयो सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक का पुरूस्कार इस्तियाक अली को दिया गया। इस शिविर में वरिष्ट स्वयंसेवक प्रवीण परिहार, प्रो.संतोष पंवार, संजय उइके, डॉ.प्रमेश कुमरे, डॉ.नीरज धाकड़, डॉ.राजेश शेषकर, डॉ.शिवदयाल साहू, सरपंच चिचढाऩा विशेष रूप से उपस्थित रहे। शिविर को सफल बनाने में स्वयं सेवक हर्षल नरवरे, आयुष घिड़ोड़े, कुणाल कुमार, हिमांशु मालवीय, नितिन नागले, कन्हैया अमरूते, ललित तायवाड़े, सतीश सलामें, बालकिशोर अमरूते का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Comment