skip to content

Betul Samachar: वक्त का हर क्षण और रक्त का हर कण अमूल्य होता है-विकास मिश्रा

By Ankit

Published on:

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Betul Samachar: वक्त का हर क्षण और रक्त का हर कण अमूल्य होता है-विकास मिश्रा
Betul Samachar:(बैतूल)। आज महेश यादव जी द्वारा रक्त मित्र विकास मिश्रा के आग्रह पर AB+ का रक्तदान जिला अस्पताल पहुच कर किया,इस अवसर पर विकास मिश्रा द्वारा बताया गया कि रक्तदान जीवनदान है, हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है। इस बात का अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है। उस वक्त हम नींद से जागते हैं और उसे बचाने के लिए खून के इंतजाम की जद्दोजहद करते हैं।
 

अनायास दुर्घटना या बीमारी का शिकार हममें से कोई भी हो सकता है। आज हम सभी शिक्षि‍त व सभ्य समाज के नागरिक है, जो केवल अपनी नहीं बल्कि दूसरों की भलाई के लिए भी सोचते हैं तो क्यों नहीं हम रक्तदान के पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें और लोगों को जीवनदान दें।इस अवसर पर समाजसेवी गीतेश बारस्कर एवं अनिल खंडेलवार उपस्थित रहे।

Leave a Comment