अनायास दुर्घटना या बीमारी का शिकार हममें से कोई भी हो सकता है। आज हम सभी शिक्षित व सभ्य समाज के नागरिक है, जो केवल अपनी नहीं बल्कि दूसरों की भलाई के लिए भी सोचते हैं तो क्यों नहीं हम रक्तदान के पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें और लोगों को जीवनदान दें।इस अवसर पर समाजसेवी गीतेश बारस्कर एवं अनिल खंडेलवार उपस्थित रहे।
- Also Read: Betul Mandi Bhav Today : आज 25 फरवरी 2023 के बैतूल मंडी भाव, गेहूं से लेकर अन्य उपजों के दाम
- Also Read: Betul collector News: जोखिम गर्भावस्था वाली महिलाओं एवं एसएनसीयू में भर्ती गंभीर बच्चों के लिए विशेष प्रयास
- Also Read: Betul Collector News: एनीमिया मुक्त अभियान : सिकल सेल एनीमिया एवं थैलेसीमिया से ग्रसित बच्चों एवं उनके अभिभावकों की देखभाल हेतु परामर्श शिविरों का आयोजन 28 फरवरी से