Betul News Today:(बैतूल)। प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के आदेशानुसार मप्र राष्ट्रीय कांग्रेस की उपभोक्ता संरक्षण समिति के प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र वर्मा की सहमति से पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे की अनुशंसा पर मप्र कांग्रेस कमेटी प्रदेश उपाध्यक्ष जेपी धनोदिया द्वारा देवेन्द्र लांगड़े को प्रदेश महासचिव नियुक्त किया है। उल्लेखनीय है कि विगत दिनों श्री लांगड़े को गैर राजनैतिक संगठन अनुसूचित जाति एवं जनजाती का जिला अध्यक्ष भी मनोनीत किया गया है। जिसके पश्चात पहली बार बैतूल प्रवास के बाद तरंग मैरिज लॉन में श्री लांगड़े का भव्य स्वागत किया गया और तिलक वार्ड में आमसभा का आयोजन किया गया।
विशाल रैली निकालकर निकालकर मांतग मोहल्ले में अन्नाभाउ साठे की प्रतिमा, अम्बेडकर चौक पर बाबा साहेब अम्बेडकर एवं रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया। आनंदराव गोरले, श्री जौंधलेकर, लखन लोखंडे, एलएस तायवाड़े, रवि खंडारे, अनिल बनखेड़े, बबन देव्हारे, संतोष वानखेड़े, सागर जौंधलेकर, दशरथ खड़से, लोकेश गायकवाड़, संजु जौंधलेकर, राजेश सनेसर, नरेश देव्हारे, सुरेश हिवराये, कृष्णा सोनारे, दीपक कसारे, बंटी चौहान, मनोज इंगले, प्रकाश वानखेड़े, हेमंत लांडगे, राम गायकवाड़, दुर्गेश वानखेड़े, विशाल, राहुल, राजा देव्हारे, अजय सनेसर सहित ईष्ट मित्रों और परिजनों ने बधाई देते हुए रामू टेकाम, अरूण गोठी, डॉ.रमेश काकोडिय़ा के प्रति आभार व्यक्त किया है।
- Also Read: Betul Samachar: गांव-गांव में चलाया गया कॉलेज चलो अभियान
- Also Read: Betul Samachar In Hindi: अपराजिता भार्गव को गवर्नर ने दी पीएचडी