Betul News Today: (बैतूल)। जय नारायण सर्वोदय विद्यालय घरोंदा करजगांव में विश्व ऑटिज्म जागरुकता दिवस मनाया गया। इस अवसर अतिथि के रूप में डॉ.सुबोध पाल, प्रवेश कावरे ,पारस भोपते, करुणा ताई देशमुख, हेमलता पाटणकर, दीपक आंबेकर, योगेश धुवारे, विजय मालवीय, एवं बच्चों के पालकगण आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन दीपक आंबेकर ने और आभार हेमलता पाटणकर ने व्यक्त किया। इस मौके पर डॉ.सुबोध पाल ने कहा कि एक विकास संबंधी गड़बड़ी है जिससे पीडि़त व्यक्ति को बातचीत करने में, पढऩे-लिखने में और समाज में मेलजोल बनाने में परेशानियां आती हैं। ऑटिज़्म एक ऐसी स्थिति है जिससे पीडि़त व्यक्ति का दिमाग अन्य लोगों के दिमाग की तुलना में अलग तरीके से काम करता है।वहीं, ऑटिज़्म से पीडि़त लोग भी एक-दूसरे से अलग होते हैं। यानि कि आटिज्म के अलग-अलग मरीजों को अलग-अलग लक्षण महसूस हो सकते हैं।
- Also Read: Betul Today News: वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मां बगलामुखी मंदिर में संपन्न हुआ प्राण प्रतिष्ठा समारोह
करूणा ताई देशमुख ने कहा कि ऑटिज़्म इस बीमारी के बारे में अभी तक बहुत ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है और न ही वर्तमान में इसका कोई संपूर्ण इलाज है। वैसे तो इस बीमारी से पीडि़त लोग नौकरी करने, परिवार और दोस्तों के साथ मेल-मिलाप करने में सक्षम होते हैं, लेकिन कई बार उन्हें इसके लिए दूसरों की मदद लेनी पड़ती है। उन्होने कहा कि इस डिसआर्डर से ग्रसित बच्चों के साथ भेदभाव नहीं करना चाहिए। इस अवसर पर बच्चों के साथ अभिभावकगण मौजूद थे।