Betul News : गन्ना बाड़ी के बीच से आदिवासियो से मिलने पहुचे हेमंत खण्डेलवाल
Betul News: Rahul Khandelwal meeting tribals from Graham Babi
आदिवासी कालोनी के ग्रामीण हुए अभिभूत होकर बोले हमारा आशीर्वाद है, गांवो के मजरे, टोले ढानो में भी डोर टू डोर कर रहे जनसंपर्क

Betul News : (बैतूल)। बैतूल विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल जनसंपर्क के दौरान शहरी सहित ग्रामीण इलाको में डोर टू डोर जनसंपर्क करने के साथ ही गांवो के मजरे, टोलो, ढानो में जाकर भी ग्रामीणो से रूबरू होकर उन्हे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जनकल्याणकारी योजनाओ से मिल रहे लाभ की जानकारी देकर आशीर्वाद मांग रहे है।
7 नवम्बर को हिवरखेड़ी ग्राम में जनसंपर्क के दौरान ग्राम से लगभग एक किलोमीटर दूर आदिवासी कालोनी में निवासरत लोगो से मिलने के लिए भाजपा प्रत्याशी गन्ना बाडी के बीच से होते हुए वहां पहुचे। इस दौरान गन्ना बाडी के सार/डांड में जगह-जगह पानी और कीचड़ होने से चलने में हो रही परेशानी को देखकर कार्यकर्ताओ ने दूसरे रास्ते से चलने का आग्रह किया। लेकिन श्री खण्डेलवाल गन्ना बाड़ी से होते हुए ही आदिवासी कालोनी पहुचे।

भाजपा प्रत्याशी श्री खण्डेलवाल के आदिवासी कालोनी पहुचने पर वहां निवासरत ग्रामीण खासे अभिभूत हुए। आदिवासी महिलाओ ने भाजपा का झंडा लेकर पम्परागत नृत्य कर आत्मीयता से भाजपा प्रत्याशी श्री खण्डेलवाल का स्वागत किया। आदिवासी कालोनी में जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणो ने जगह-जगह तिलक लगाकर, आरती उतारकर भाजपा प्रत्याशी का स्वागत किया।
वहां निवासरत आदिवासियो का कहना था कि कोई भी नेता हमारी सुध लेने नही आता है हेमंत भैया को अपने बीच देखकर उन्हे बहुत खुशी हो रही है। ग्रामीणो का कहना था कि हेमंत खण्डेलवाल के प्रयासो से यहां सभी सुविधाएं मिल रही है। आदिवासी कालोनी के दम्मन इवने ने बताया कि हमारी बस्ती में पक्की सीमेंट सड़क, पेयजल, बिजली सहित अन्य सुविधाएं हेमंत खण्डेलवाल ने करवाई है। भाजपा प्रत्याशी के आदिवासी कालोनी में आने पर खुशी जाहिर करते हुए दम्मन ने बताया कि हेमंत भैया सबका सुख-दुख का साथी है, सबका काम करता है। इसलिए हम सब का आशीर्वाद उनके साथ है।

भाजपा प्रत्याशी श्री खण्डेलवाल ने आदिवासी कालोनी निवासियो को आश्वास्त किया कि आपका आशीर्वाद मिलने पर शेष बचे हुए विकास कार्य करवाएंगे। साथ ही उनका प्रयास रहेगा कि सभी को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओ का लाभ मिले। उक्त जानकारी भाजपा प्रत्याशी के मीडिया सेल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई।