लोकल समाचार

Betul News : अब बैतूल में हर तहसील एवं जनपद में भी की जाएगी जनसुनवाई

Betul News : अब बैतूल में हर तहसील एवं जनपद में भी की जाएगी जनसुनवाईBetul News : (बैतूल). कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने कहा कि जनसुनवाई प्रति मंगलवार अब तहसील एवं जनपद स्तर पर भी की जाएगी. अभी तक जनसुनवाई जिला स्तर तक ही सीमित थी.

श्री सूर्यवंशी ने कहा कि बैतूल जिला ट्राइबल जिला है. जहां आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति पंचायत एवं तहसील से अपनी शिकायत दर्ज करने के लिए 100 से 150 किलोमीटर की दूरी तय करके 500 से 1 हजार रुपए व्यय करने के बाद बैतूल कलेक्टोरेट आ पाता है.

Join As On : join Whatsapp 1 join Telegram

उसको होने वाली असुविधा को ध्यान में रखते हुए अब जनसुनवाई के लिए वो तहसील अथवा जनपद कार्यालय में भी अपना आवेदन दे सकेगा. इस संबंध में कार्य योजना शीघ्र तैयार की जाएगी.

TaptiDarshan अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है. आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें.

WhatsApp चैनल से जुड़ें

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker