skip to content

Betul Accident News: स्कूल वैन के टायर के नीचे आने से मासूम की हुई मौत, घटना के बाद चालक हुआ फरार

Published on:

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Betul Accident News: स्कूल वैन के टायर के नीचे आने से मासूम की हुई मौत, घटना के बाद चालक हुआ फरार
Source – Social Media
Betul Accident News: स्कूल वैन के टायर के नीचे आने से मासूम की हुई मौत, घटना के बाद चालक हुआ फरार
  WHATSAPP GROUP
  TELEGRAM GROUP

Betul Accident News: स्कूल वैन में चार वर्षीय बेटे को बैठाने के दौरान महिला का छोटा बेटा बैन की चपेट आ गया. जिससे उसकी मौत हो गई. घटना हिवरखेड़ी की बताई जा रही है. मां सोनम अपने बड़े बेटे कुणाल को वैन में बैठा ही रही थी.

तभी उसका 17 महीने का छोटा बेटा रूद्र पीछे से वैन के पिछले टायर के नीचे आ गया. जिसके बाद उसे आनन-फानन में इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

इस खबर में क्या है,

जानें पूरा मामला (Betul Accident News)

मृतक 17 महीने का रुद्र हिवरखेड़ी निवासी कल्लू यादव का दूसरे नंबर का पुत्र था. कल्लू के भाई मदन ने बताया कि गुरूवार को खेड़ी स्थित कोशिश पब्लिक स्कूल की वैन (Betul Accident News) गांव में आई थी. जिससे उनके बड़े भाई कल्लू का चार वर्षीय बेटा कुणाल नर्सरी क्लास में पढ़ने जाता है.

कुणाल को उसकी मां सोनम वैन में बैठा रही थी. इसी बीच उसका छोटा बेटा रुद्र पीछे पीछे आ गया और वैन के पिछले टायर की चपेट आ गया. उसे तत्काल जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था. उसी दौरान रास्ते में मासूम ने दम तोड़ दिया.

हालांकि जिला अस्पताल लाने पर डॉक्टर्स ने भी उसे मृत घोषित कर दिया. अस्पताल पुलिस चौकी ने बालक का पीएम (Betul Accident News) कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. मृतक का पिता कल्लू एमपीईबी खेड़ी में पदस्थ है. घटना के बाद वैन चालक फरार है.

  WHATSAPP GROUP
  TELEGRAM GROUP
82 / 100

Leave a Comment