WHATSAPP GROUP |
TELEGRAM GROUP |
Betul Accident News: स्कूल वैन में चार वर्षीय बेटे को बैठाने के दौरान महिला का छोटा बेटा बैन की चपेट आ गया. जिससे उसकी मौत हो गई. घटना हिवरखेड़ी की बताई जा रही है. मां सोनम अपने बड़े बेटे कुणाल को वैन में बैठा ही रही थी.
तभी उसका 17 महीने का छोटा बेटा रूद्र पीछे से वैन के पिछले टायर के नीचे आ गया. जिसके बाद उसे आनन-फानन में इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
- ये भी पढ़ें : Brain Teasers : 2 गाय 2 दिन में 2 लीटर दूध देती हैं तो 10 गाय 10 दिन में कितना लीटर दूध देगी?
जानें पूरा मामला (Betul Accident News)
मृतक 17 महीने का रुद्र हिवरखेड़ी निवासी कल्लू यादव का दूसरे नंबर का पुत्र था. कल्लू के भाई मदन ने बताया कि गुरूवार को खेड़ी स्थित कोशिश पब्लिक स्कूल की वैन (Betul Accident News) गांव में आई थी. जिससे उनके बड़े भाई कल्लू का चार वर्षीय बेटा कुणाल नर्सरी क्लास में पढ़ने जाता है.
- ये भी पढ़ें : Trending GK Quiz : वो कौन-सा फल है, जिसमें सबसे ज्यादा प्रोटीन पाया जाता है? दिमाग हैं तो जवाब दो!
कुणाल को उसकी मां सोनम वैन में बैठा रही थी. इसी बीच उसका छोटा बेटा रुद्र पीछे पीछे आ गया और वैन के पिछले टायर की चपेट आ गया. उसे तत्काल जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था. उसी दौरान रास्ते में मासूम ने दम तोड़ दिया.
हालांकि जिला अस्पताल लाने पर डॉक्टर्स ने भी उसे मृत घोषित कर दिया. अस्पताल पुलिस चौकी ने बालक का पीएम (Betul Accident News) कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. मृतक का पिता कल्लू एमपीईबी खेड़ी में पदस्थ है. घटना के बाद वैन चालक फरार है.
- ये भी पढ़ें : Govt Scheme For Farmers: खुशखबरी! हर महीने किसानों को सरकार देगी 3 हजार रुपये, बुढ़ापा हो जाएगा सुरक्षित, तुरंत कर लें ये काम
WHATSAPP GROUP |
TELEGRAM GROUP |