Betul News : मुलताई (विजय सावरकर)। बीते एक माह पूर्व स्कूटी की टक्कर से बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसकी उपचार के दौरान रविवार को मौत हो गई। घटना के बाद सोमवार को परिजन और पड़ोसी बुजुर्ग का शव लेकर पुलिस थाने पहुंचे। परिजनों का आरोप है कि स्कूटी चालक ने टक्कर मारने के बाद बुजुर्ग के साथ मारपीट की थी। उसके चलते स्कूटी चालक के खिलाफ हत्या का प्रकरण भी दर्ज किया जाए। हालांकि पुलिस की समझाईश के बाद परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए मोक्षधाम ले गए हैं। लेकिन परिजनों का कहना है कि इस मामले में विधिवत कार्रवाई जल्द से जल्द कर आरोपियों की गिरफ्तारी भी की जाए।
दुर्घटना और मारपीट में हुए थे घायल
Betul News : एसडीओपी सुरेशपाल सिंह ने बताया लगभग एक माह पूर्व हुई दुर्घटना और मारपीट के बाद घायल हुए बुजुर्ग की रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। श्रीसिंह ने बताया अंबेडकर वार्ड निवासी श्यामकिशोर भावसार 76 साल को 1 सितंबर 2023 को रात 8:30 बजे के दरमियान भगतसिंह वार्ड निवासी सतीश सूर्यवंशी ने गाड़ी चलाते समय स्कूटी से टक्कर मार दी थी। टक्कर मारने के बाद श्यामकिशोर से सतीश का विवाद हो गया। जिसके बाद सतीश और उनकी पत्नी ने श्यामकिशोर के साथ मारपीट की थी। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने स्कूटी चालक सतीश सूर्यवंशी और उसकी पत्नी के खिलाफ धारा 279, 337,294,323, 34 के तहत प्रकरण दर्ज किया था।
Betul News : आरोप के बाद पोस्टमार्टम कराया
एसडीओपी की समझाइश के बाद परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए लेकर गए । लगभग डेढ़ घंटे तक शव को थाने में रखकर परिजनों ने प्रकरण में हत्या का केस दर्ज करने की मांग की। एसडीओपी श्रीसिंह ने बताया परिजनों के आरोप के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जायेंगी।
खबरों से लगातार अपडेट रहने के लिए जुड़े़े हमारे Whatsapp ग्रुप से… |
https://chat.whatsapp.com/D2TtsbYTYw5IJll4cNktdz |