Betul News In Hindi: बैतूल। महावीर इंटरनेशनल ने ग्राम चिखलार में ग्रामीण परिवेश की महिलाओं के बीच अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया। इस अवसर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं सहित उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया, उन्हें हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए उत्साहवर्धन किया। साथ ही मासिक धर्म के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी देकर जागरूक किया गया। वहीं इन महिलाओं के बीच सेनेटरी पैड का वितरण भी किया गया।
इस अवसर पर संस्था की वीरा अंशु पगारिया ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि अब ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है जहां महिलाओं ने अपनी पहचान न बनाई हो और देश को गौरवान्वित किया हो। महिलाओं के लिए ऐसी नीतियां बना रही है जिसके माध्यम से उनकी क्षमता की पहचान की जा सके। इस कार्यक्रम में उत्साह के साथ महिलाओं ने भाग लिया। इस अवसर पर संस्था की वीरा अंशु पगारिया, वीरा जूली रांका, वीरा रेखा गुगनानी, वीरा कल्पना योगेश गोठी, वीरा पिंकी पगारिया, वीरा राजुल शाह, वीरा वंदना पगारिया, वीरा लीला तातेड़, वीरा रुपल वर्मा, वीरा सुनिता गुगनानी आदि उपस्थित थे।
- Also Read: Betul Hindi News: 3 दिवस मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र प्रशिक्षण शिविर संपन्न
- Also Read: Betul Samachar: एम.पी. ट्रांस्को में मनाया गया राष्ट्रीय लाइनमैन दिवस, बैतूल में लाइनमैन किये गये सम्मानित