skip to content

Betul Crime News: पत्‍नी ने शराब पीने से रोका, पति ने ले ली जान, इधर कुएं में कूदी महिला, पानी में डूबने से मौत

Published on:

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Betul Crime News: पत्‍नी ने शराब पीने से रोका, पति ने ले ली जान, इधर कुएं में कूदी महिला, पानी में डूबने से मौत
Source – Social Media

Betul Crime News: अनाज बेचकर शराब पीने से मना करने पर एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और शव नाले में ले जाकर फेंक दिया। घटना झल्लार थाना इलाके के डोक्या की है। घटना को लेकर थाना प्रभारी झल्लार मनोज उइके ने बताया कि 9 सितंबर को दोपहर डोक्या निवासी पुनाजी लोखंडे कोरकू(45) ने अपने घर पर खाने के अनाज को बेचकर खूब शराब पी और घर आकर पत्नी जरको बाई से झगड़ा किया। दोनों में कहा सुनी हुई तो शराबी पति ने पत्नी का हाथ से गला दबाकर हत्या कर दी।

महिला के तीन बच्चों में घर में सिर्फ 10 वर्षीय अमरुद लोखंडे ही मौजूद था। वह इस झगड़े का विरोध नहीं कर पाया। पत्नी की हत्या करने के बाद शराबी पति ने उसे घर के पीछे नाले में कंधे पर उठाकर ले गया और फेंक दिया। पुलिस ने आज मौके से शव बरामद कर उसका पीएम करवाया है। इस मामले में आज आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Betul Crime News: पत्‍नी ने शराब पीने से रोका, पति ने ले ली जान, इधर कुएं में कूदी महिला, पानी में डूबने से मौत
Source – Social Media

Betul Crime News: बैतूल जिले के शाहपुर की एक महिला को ससुराल पक्ष पर प्रताडि़त करने पर महिला ने कुएं में कूदकर जान दे दी है। मृतिका के मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष पर प्रताडि़त करने का आरोप लगाया है। महिला की मानसिक हालत खराब होने की जानकारी भी सामने आई है। शाहपुर थाना प्रभारी एबी मर्सकोले ने बताया कि शाहपुर निवासी कविता गायकवाड़ उम्र 31 ने शनिवार की दोपहर को गांव के ही एक कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को कुएं से बाहर निकाला। मृतिका का रविवार सुबह जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस का कहना है कि महिला की मानसिक हालत ठीक नहीं थी। जिसके कारण कुएं में कूदकर आत्महत्या करने की बात सामने आई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर आत्महत्या मामले की जांच शुरू कर दी है।

घटना का इस तरह चला पता

पुलिस के मुताबिक शनिवार दोपहर को कविता ने भोजन बनाया। पति से कहा कि भोजन तैयार है आप भोजन करके जाए। पति ने कहा कि मैं मंदिर से पूजा कर आता हूं। उसके बाद भोजन करूंगा। कविता ने अपनी सांस के साथ भोजन किया और बर्तन साफ करने का कहकर घर के पीछे गई। जब पति मंदिर से घर पहुंचा तो पत्नी घर पर नहीं दिखी। पड़ोस में पत्नी की तलाश शुरू कर दी। घर के ही पास स्थित कुएं के किनारे महिला की चप्पले मिली।

जब पति ने कुएं के भीतर देखा तो पत्नी का शव पड़ा मिला था। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला। मृतिका के पति ने पुलिस को बताया कि पत्नी की मानसिक हालत ठीक नहीं थी, जिसके कारण उसने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली।

परिजनों ने लगाया प्रताडना का आरोप (Betul Crime News)

इधर मृतिका के मायके पक्ष के लोगों ने उनकी बेटी को प्रताडि़त करने का गंभीर आरोप लगाया है। मृतिका के पिता ने पुलिस में शिकायत करते हुए बताया कि उनकी बेटी को ससुराल पक्ष के लोगों ने प्रताडि़त किया है। प्रताडऩा के कारण उसकी मौत हुई है। बेटी की मौत के जिम्मेदार ससुराल पक्ष के लोग है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि मृतिका का जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम किया। जिसके शरीर पर कोई गंभीर चोट के निशान नहीं मिले है। पड़ोस के लोगों से भी चर्चा की तो उन्होंने मृतिका की मानसिक हालत ठीक नहीं होना बताया।

Leave a Comment