Betul News In Hindi:(आठनेर)। स्थानीय एमजीएम महाविद्यालय के प्राचार्य दिनेश झाड़े के मार्गदर्शन में वित्तीय शिक्षा कार्यशाला का आयोजन किया गया।:कार्यशाला में पगडंडी एजूसोल के रिसोर्स पार्टनर जितेंद्र धुन्डे द्वारा विद्यार्थियों को भारतीय प्रतिभूति बाजार, मुचूअल फंड, इक्विटी मार्केट, बचत एवं निवेश, पावर आफ कंपाउंडिंग, वित्तीय प्रबंधन, जोखिम प्रबंधन, जन-धन योजनाओ के बारे में जानकारी दी गई। कार्यशाला में महाविद्यालय के प्राध्यापक बीआर बंजारे, एसडी अमर्त्य, एम बनखडे, आरएन दवंडे, आर कनाटे, आर साखरे प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संचालित करने में आशिष देशभ्रतार का विशेष सहयोग रहा।
- Also Read: Betul Hindi Samachar: प्रवीण गुगनानी फिजी देश के प्रवास से लौटे
- Also Read: Betul News: उच्च जोखिम समुदाय लोगों के लिए लगाया शिविर, हेपेटाइटिस, टी.बी. जांच, स्वास्थ्य शिविर संपन्न
- Also Read: Betul Ki Taza Khabar: रोटी बैंक ने मंदाकनी को स्मृति चिन्ह देकर किया अभिनंदन