लोकल समाचार

Betul News: अधिक से अधिक मतों से लोकसभा चुनाव जितानें का लें संकल्प – हेमंत खण्डेलवाल

Betul News: Take a pledge to win the Lok Sabha elections with maximum votes - Hemant Khandelwal

Join WhatsApp group

Betul News: लोकसभा चुनाव को लेकर बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल नें रविवार को मोती वार्ड बैतूल स्थित बैतूल विधानसभा के लोकसभा चुनाव कार्यालय में बड़ोरा एवं बैतूल (ग्रामीण) भाजपा मंडल के वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर चुनावी रणनीति बनाई। बैठक के संबोधित करते हुए बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल नें कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनानें के लिए भाजपा प्रत्याशी सांसद डी.डी. उईके को अधिक से अधिक मतों से चुनाव जितायें।

उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डाॅ.मोहन यादव के नेतृत्व में केन्द्र और म.प्र. सरकार द्वारा हर वर्ग की तरक्की के लिए विकास योजनाये संचालित की जारही। उन्होनें कहा कि सांसद डी.डी.उईके योग्य, सरल , सहज व्यक्तित्व के धनी है। बैतूल जिले में विकास के सिलसिले को सतत जारी रखनें के लिए उन्हें अधिक से अधिक मतों से चुनाव जितानें के लिए बूथ स्तर तक जुट जायें।

Betul News: अधिक से अधिक मतों से लोकसभा चुनाव जितानें का लें संकल्प – हेमंत खण्डेलवाल

Betul News: अधिक से अधिक मतों से लोकसभा चुनाव जितानें का लें संकल्प - हेमंत खण्डेलवाल

वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं को सौपी बूथ की जिम्मेदारी

मोती वार्ड बैतूल स्थित लोकसभा चुनाव के बैतूल विधानसभा चुनाव कार्यालय में बडोरा मंडल एवं बैतूल (ग्रामीण) भाजपा मंडल के वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता की बैठक लेकर बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल नें प्रत्येक बूथ पर भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करवानें की रणनीति एवं भाजपा प्रत्याशी सांसद डी.डी. उईके का नामंकन भरवाने 4 अप्रैल को बैतूल आ रहे मुख्यमंत्री डाॅ.मोहन यादव के कार्यकम को लेकर कार्यकर्ताओं से विस्तृत विचार विमर्श किया। उन्होनें भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से कहा कि भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करवाकर लीड दिलवानें के लिए वे एक एक बूथ की जिम्मेदारी संभाले। बैठक में वरिष्ठ कार्यकताओं को बूथ की जिम्मेदारी सौपी गई।

बैठक में भाजपा जिला उपाध्यक्ष ,बड़ोरा मंडल प्रभारी रश्मि साहू, भाजपा जिला उपाध्यक्ष बैतूल (ग्रामीण) मंडल प्रभारी शंकर चढ़ोकार , बैतूल विधानसभा प्रभारी मधु पाटनकर, बड़ोरा मंडल अध्यक्ष नीतू पटेल , बैतूल (ग्रामीण) मंडल अध्यक्ष नितिन बारस्कर , बैतूल ग्रामीण महामंत्री कमल मालवीय ,श्याम बारंगे, जुबैर पटेल, चन्द्रभान सिंह चंदेल, जिला पंचायत सदस्य जगन उईके, ओम मालवीय, शिवाजी पवांर , मुन्ना मानकर , लक्ष्मण यादव, जितेन्द्र राठौर, कृष्णा पाठा, केवल सिंह ठाकुर , विवके जावलकर , देवेश पटेल, नवनीत मेहतो, कैलाश सोनी, कुलदीप वर्मा, मनोज वर्मा, सुनील नहारे, गोकुल यादव , सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। बैतूल (Betul Latest News) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker