skip to content

Betul News: बैतूल में कोर्ट के सामने जिंदा जला बुजुर्ग, रात में अलाव से आग लगने की आशंका, जांच जारी

Published on:

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Betul News: बैतूल में कोर्ट के सामने जिंदा जला बुजुर्ग, रात में अलाव से आग लगने की आशंका, जांच जारी

Betul News : जिला कोर्ट परिसर में रविवार रात को एक बुजुर्ग की आग से जलने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि यह बुजुर्ग शहर में भीख मांग कर गुजर बसर करता था और रात के समय जिला लोक अभियोजक कार्यालय में सोया करता था. सोमवार सुबह इस बुजुर्ग का शव दिखने पर लोगों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाया है.

मिली जानकारी के अनुसार मंशाराम नामक 70 वर्षीय बुजुर्ग शहर में भिक्षावृत्ति कर गुजारा करता था और रविवार रात को वह जिला लोक अभियोजक कार्यालय के सामने बरामदे में सोया हुआ था. यहां पर ठंड से बचने के लिए संभवत उसने अलाव जलाया होगा और अलाव की आग उसके बिस्तर में लग गई और जलने से उसकी मौत हो गई. कोतवाली पुलिस ने शव को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस मामले में जांच कर रही है.

64 / 100