skip to content

Betul Crime News: फौजी बेटे की अमानवीय करतूत, रातभर माता-पिता को डंडे से पीटा, ठंडा पानी डाला, पेशाब भी पिलाई; देर रात एसडीओपी ने लिए बयान

Published on:

Betul Crime News: फौजी बेटे की अमानवीय करतूत, रातभर माता-पिता को डंडे से पीटा, ठंडा पानी डाला, पेशाब भी पिलाई; देर रात एसडीओपी ने लिए बयान

Betul Crime News: बैतूल में फौजी बेटे का अमानवीय चेहरा सामने आया है. जिले के मुलताई ब्‍लॉक के ग्राम टेमझिरा ब से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां पर एक फौजी बेटे ने बूढे माता-पिता के साथ मारपीट की और रात भर ठंड में बाहर रखा. इस दौरान वह डंडे से मारपीट कर उन पर पानी भी डालता रहा.

पिता ने जब पीने के लिए पानी मांगा तो उन्‍हें पेशाब पिला दी, वहीं उनकी मूंछे भी कांट दीं. इस मामले में मुलताई पुलिस (Betul Crime News) ने केस दर्ज किया है, वहीं मामले की गंभीरता देखते हुए रात 1 बजे मुलताई एसडीओपी ने जिला अस्पताल पहुंचकर उनसे मुलाकात की. उन्होंने इस मामले में धाराएं बढ़ाए जाने और आर्मी जवान के अधिकारियों को इस घटना की जानकारी दिए जाने का भरोसा जताया है.

मामला रविवार रात को मुलताई क्षेत्र के ग्राम टेमझिरा (ब) का है. ग्रामीणों ने बुजुर्ग दंपती को मुलताई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. मंगलवार शाम को उन्हें बैतूल जिला अस्पताल (Betul Crime News) रेफर कर दिया गया. पिता सर्जिकल वार्ड और मां ट्रॉमा सेंटर में भर्ती है. बुजुर्ग दंपती का कहना है कि बेटा 65 लाख रुपए मांग रहा है. हमारी चार एकड़ जमीन बेचने के लिए दबाव बना रहा है.

सुबह कुछ ग्रामीणों के साथ बुजुर्ग इस मामले की शिकायत करने मुलताई थाने (Betul Crime News) पहुंचे. जहां आरोपी प्रभु सिंह के खिलाफ धारा 323, 294, 506 IPC के तहत प्रकरण दर्ज किया गया. बुधवार रात इस मामले एसडीओपी मुलताई एसपी पाल जिला अस्पताल पहुंचे और दंपती से मिले.

Betul Crime News: फौजी बेटे की अमानवीय करतूत, रातभर माता-पिता को डंडे से पीटा, ठंडा पानी डाला, पेशाब भी पिलाई; देर रात एसडीओपी ने लिए बयान
इसका कैप्‍शन- देर रात बयान के लिए पहुंचे एसडीओपी

इस दौरान पीड़ितों ने उनके साथ की गई अमानवीयता का जिक्र किया. एसडीओपी ने बताया मामले में प्रकरण की जांच कर धाराएं बढ़ाई जाएगी. आर्मी जवान के उच्चाधिकारियों से भी घटना के संदर्भ में पत्र व्यवहार किया जाएगा.

एसडीओपी मुलताई एसपी पाल ने बताया कि बुजुर्ग दंपती के बयान दर्ज कर इस मामले में और धाराएं बढ़ाई जाएंगी. एएसपी कमला जोशी का कहना है कि थाना प्रभारी को बैतूल (Betul Crime News) में भर्ती दोनों बुजुर्गों के बयान दर्ज कर मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए है.

Join As On : join Whatsapp 1 join Telegram
81 / 100