Betul News: (बैतूल)। जिला कोटवार संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। कोटवार संघ के धरना प्रदर्शन को समर्थन देने के लिए गुरुवार को जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण जिला अध्यक्ष हेमन्त वागद्रे सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता धरना स्थल पर पहुंचे। इस अवसर पर कोटवार संघ ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के नाम एक ज्ञापन ग्रामीण जिला अध्यक्ष को सौंपा।
सात सूत्रीय ज्ञापन में मांग की गयी है कि कोटवारो को शासकीय कर्मचारी घोषित किया जाये या जब तक यह घोषित नही हो जाता जब तक कलेक्टर दर से भुगतान किया जाये। अभी तक भूमिधारित कोटवारो को 400 रुपये एवं भूमिहीन कोटवारो को 4 हजार रुपये प्रतिमाह पारिश्रमिक दिया जाता है जिसमें उनके परिवार का भरण पोषण संभव नही है। मुख्यमंत्री व्दारा कोटवार पंचायत में सन् 2007 में की गयी मालगुजारों व्दारा दी गयी जमीन पर मालिकाना हक देने की घोषणा को पूरा करवाया जाये, नगरीय क्षेत्र में कोटवारो के पद समाप्त नही किए जाये, जिन कोटवारो की उम्र 62 वर्ष हो गयी है, उनके स्थान पर उनके परिवार के सदस्य की नियुक्ति की जाये।
कोटवारो की जमीन अधिग्रहित की जाती है तो उसका मुआवजा दिया जाये। इस मांग पत्र को प्राप्त करने पर श्री वागद्रे ने उन्हे उनकी बात कमलनाथ तक पहुचाने का विश्वास दिलाया। कांग्रेस की सरकार बनने पर उनकी सभी मांगो को पूर्ण करवाने का प्रयास करने का आश्वासन दिया।
- Also Read: Chief Minister News: विश्वकर्मा महापंचायत ने भरी हुंकार, निकाली पदयात्रा, सात सूत्रीय मांगों को लेकर सीएम को प्रेषित किया ज्ञापन
- Also Read: Betul News: चिचोली एकेडमी ने जीता सरपंच कप-2023 डे नाईट विशाल कबड्डी प्रतियोगिता का खिताब