Betul News:(बैतूल)। यूथ कांग्रेस बैतूल विधानसभा की बैठक गंज कार्यालय मं यूथ जोड़ो-बूथ जोड़ो के उद्देश्य को लेकर यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं मप्र प्रभारी मानसिंह राठौड़ के आतिथ्य में संपन्न हुई। इस मौके पर बैठक को संबोधित करते हुए मानसिंह राठौर ने कहा कि कांग्रेसी युवा कार्यकर्ता अभी से आगामी चुनाव के लिए कमर कस ले और लोगों तक भाजपा की प्रदेश सरकार की विफलताओं को जन-जन तक पहुंचाए। बैतूल विधानसभा अध्यक्ष मिथलेश सिंह राजपूत ने बताया कि संगठन का लक्ष्य आगामी चुनाव में एक पोलिंग बूथ पर 5 कार्यकर्ता निर्धारित किया गया है और संगठन का विस्तार शीघ्र ही किया जाएगा।
बैठक का संचालन प्रकाश माथनकर ने व आभार रिंकु पटेल ने व्यक्त किया। बैठक में राकेश गंगारे, जित्तु राठौर, योगेश साहू, जितेन्द्र सिंह इवने, चिंटु ठाकुर, धन्नु उइके, आशु सोलंकी, नारायण मालवीय, अजय सिंह चंदेल, अमन यादव, लाला पटेल, अनुज शुक्ला, राम किशोर धुर्वे, प्रकाश कोसे,रामदास सैलुकर, प्रशांत राजपूत, गोलू साहू, भगवत लोखंडे, मोनू पंवार, मयंक गायकवाड़, नितिन सोनी, गोलू डिगरसे, शुभम दीवान, बबलु अहाके सहित संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।
- Also Read: Betul Samachar: घर-घर जाकर दिया शिक्षा का संदेश, सर्वे कर अभिभावकों को किया प्रेरित
- Also Read: Betul News Today: सामूहिक विवाह सम्मेलन के चलते क्रिकेट टूर्नामेंट 28 फरवरी तक स्थगित
- Also Read: Betul Samachar: ग्राम दनोरा में 8 दिनों से ब्लैकआउट, जनपद सदस्य ने दी चक्काजाम की चेतावनी