skip to content

Betul News: नाटक पतलून में कलाकारों ने किया जीवंत अभिनय, विश्व रंगमंच दिवस पर आयोजित हुआ नाट्य महोत्सव एवं सम्मान समारोह

By Ankit

Published on:

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Betul News: नाटक पतलून में कलाकारों ने किया जीवंत अभिनय, विश्व रंगमंच दिवस पर आयोजित हुआ नाट्य महोत्सव एवं सम्मान समारोह

Betul News:(बैतूल)। विश्व रंगमंच दिवस पर स्व.नीरज पुरी की स्मृति में नीरज रंगमंडल बैतूल द्वारा सतपुड़ा नाट्य महोत्सव एवं सम्मान समारोह का आयोजन केसर बाग में किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि श्रीमती दीपाली निलय डागा, जया चक्रवर्ती प्राचार्य सतपुड़ा वैली पब्लिक स्कूल, समाजसेवी रेवती प्रसाद सरले, अतीत पंवार, दिनेश जोसफ, बबलू दुबे एवं श्रीमती पुरी द्वारा स्व.नीरज पुरी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की तत्पश्चात सभी अतिथियों का समिति द्वारा स्वागत किया गया।

कार्यक्रम संयोजक नेताराम रावत ने बताया कि इस अवसर पर शहर की दो विभूतियों को नीरज नाटक गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। जिसमें वशिष्ठ वरिष्ठ रंगकर्मी अरुण अवस्थी एवं डॉ एसबी हसन को यह सम्मान सौंपा गया। शिरीष सोनी के निर्देशन में कोशिश ग्रुप द्वारा नाट्य पतलून का मंचन किया गया जिसमें भगवान की भूमिका में शिरीष सोनी के द्वारा जीवंत अभिनय किया गया। सभी कलाकारों का अभिनय भी काबिले तारीफ रहा।

Betul News: नाटक पतलून में कलाकारों ने किया जीवंत अभिनय, विश्व रंगमंच दिवस पर आयोजित हुआ नाट्य महोत्सव एवं सम्मान समारोह

कार्यक्रम में 75 कदम टीम ने सभी कलाकारों को लक्ष्मी तरु के पौधे भेंट कर उनका अभिनंदन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सुमित अहिरवार, सागर श्रीवास, सोनू कुशवाह, भूपेंद्र मालवीय, लकी इंगले, अमोल नागले, अंकित अहिरवार, रोहित कहार, करण सलामे, करण धाडसे, दीपेश झोड़, दीक्षा झोड़, शिवानी मोहबिया का अहम योगदान रहा। आभार समिति के अध्यक्ष नेता राम रावत द्वारा व्यक्त किया गया।

Leave a Comment