Betul Crime News: विवाहित महिला के साथ घर में घुसकर जबरदस्ती दुष्कर्म करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना चिचोली थाना इलाके की है। पीड़िता ने घटना की शिकायत शनिवार को पुलिस से की थी।
चिचोली टी आई हरिओम पटेल ने बताया कि 23 मार्च को पीड़िता ने शिकायत की कि 22 मार्च को रात्रि 10 बजे आरोपी हीरालाल बामने मेरे घर में घुस आया और मेरा मुंह दबाकर मुझे जान से मारने की धमकी देकर मेरे साथ गलत काम किया। हीरालाल बामने मेरे पति का दोस्त हैं। वह हमारे ही गांव मे रहता है इसी कारण उसका हमारे घर आना जाना है। मेरे पति और सास ससुर घटना वाली रात टीका के कार्यक्रम मे बाहर गए थे। इसी कारण आरोपी ने रात 10 बजे मेरे घर में आकर मेरे साथ जबरदस्ती बलात्कार किया।
Betul Crime News: पति के दोस्त ने घर में घुसकर किया दुष्कर्म, टीके से लौटा परिवार तो डर कर भागा, गिरफ्तार
थोड़ी देर बाद मेरे पति और परिजन घर आए तो उनकी आवाज सुनकर वह भाग गया। पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना शाहपुर मे मामला दर्ज कर लिया था। जिसे बाद में रविवार चिचोली थाने में असल पर कायम किया गया। इस मामले के संज्ञान में आने पर तत्काल पुलिस टीम गठित कर आरोपी की धर-पकड़ के लिए मुखबिरों से पतारसी कर आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया। इस गिरफ्तार में टी आई. हरिओम पटेल, एसआई बलराम यादव, और थाना स्टाफ की अहम भूमिका रही।
- यह भी पढ़ें : Betul Accident News: दावन करते समय थ्रेसर की मशीन में फंसा युवक, खून से सना थ्रेसर, दर्दनाक मौत
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। बैतूल (Betul Latest News) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।