Betul Samachar: (बैतूल)। मृत आत्मा की शांति के लिए मंगलवार को सदर निवासी संजय दुबे ने अपने भाई स्व हिमांशु दुबे की स्मृति में श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पांच हजार एक सौ रुपए की राशि अंकुरित आहार परिवार हास्पिटल को भेंट की ।
इस अवसर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उपस्थित मेहमानों को स्व. हिमांशु की स्मृति में अनेक प्रजाति के अनेक पौधे भी भेंट किए गए।
इस मौके पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का संचालन युवा समाजसेवी मदनलाल डढोरे व वरिष्ठ समाजसेवी शेखर हारोडे के द्वारा करते हुए कहा कि सच्ची श्रद्धांजलि जब होगी कि दुबे परिवार के द्वारा भेंट किए गए पौधे का पालन पोषण किया जाए।
इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी अखलेश तिवारी, एकता दिक्षित, कमलेश तिवारी, प्रेमशंकर दीक्षित, अधिवक्ता संजय पप्पी शुक्ला, अनिल मिश्रा, अर्पन त्रिवेदी एवं विजय परसाईं ने कहा कि दुबे परिवार के द्वारा मरीजों के परिजनों के भोजन के लिए राशि भेंट व पौधें वितरण करना सराहनीय पहल है।
इस अवसर पर अनेक गणमान्य नागरिक, सामाजिक बंधु व कर्मचारी साथी उपस्थित थे।