Betul Medical College News (बैतूल)। वर्षो से चली आ रही मेडिकल कॉलेज की मांग को स्वीकृत कर बैतूल जिले को मेडिकल कॉलेज की सौगात देने के लिए पूर्व सांसद-पूर्व विधायक हेमंत खंडेलवाल ने मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद देकर जिलेवासियों की ओर से कृतज्ञता व्यक्त की।
उल्लेखनीय है कि पूर्व सांसद-पूर्व विधायक हेमंत खंडेलवाल ने गुरूवार 12 अक्टूबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भोपाल में मुलाकात कर बैतूल जिले को मेडिकल कॉलेज की सौगात देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
- Also Read : IND vs PAK : भारत-पाकिस्तान मैच पर रोहित शर्मा का बड़ा बयान, बताया अपना मास्टर प्लान, बोले…
चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ने पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल से कहा कि बैतूल जिले से लंबे समय से जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग की जा रही थी। बीते दिनों मेडिकल कॉलेज खुलवाने के लिए बैतूल जिले के प्रतिनिधि मंडल द्वारा भी मुलाकात की गई थी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आदिवासी बाहुल्य बैतूल जिले में चिकित्सा सुविधाओं की आवश्यकताओं के मद्देनजर वहां मेडीकल कॉलेज खोलने की स्वीकृति प्रदान की गई है।
चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बैतूल जिले में डेम, सड़क, स्कूल भवन, हॉस्पिटल सहित अन्य विकास कार्य स्वीकृत करवाने की जब-जब मांग आई उसे सरकार ने प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया है। श्री चौहान ने कहा कि बैतूल जिले (Betul Medical College News) के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है।
उन्होंने कहा कि बैतूल जिले में मेडिकल कॉलेज शुरू होने के बाद वहां के लोगों को चिकित्सा सुविधाओं के लिए भोपाल, नागपुर सहित अन्य शहरों में नहीं जाना पड़ेगा बल्कि जिले में ही चिकित्सा सुविधाएं मिलने लगेगी।