skip to content

Betul Ki Taza Kiabar: माफिया रात के अंधेरे में कर रहे थे रेत का अवैध उत्खनन, पुलिस ने दी दबिश, पावरटेक कंपनी के ट्रेक्टर ट्राली जब्त

By Ankit

Published on:

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

 Betul Ki Taza Kiabar:माफिया रात के अंधेरे में कर रहे थे रेत का अवैध उत्खनन, पुलिस ने दी दबिश, पावरटेक कंपनी के ट्रेक्टर ट्राली जब्त

 Betul Ki Taza Kiabar:(बैतूल)। प्रदेश सरकार द्वारा भले ही नदियों के संरक्षण की बात कही जाती रही हो, लेकिन बैतूल जिले में रेत के लिए नदियों का सीना छलनी किया जा रहा है। रेत माफिया की मशीने नदियों में उतर कर लगातार नदियों का सीना छलनी कर रही हैं। रेत माफिया यह काम चोरी छिपे नहीं कर रहे, बल्कि माइनिंग विभाग की नाक के नीचे खुलेआम कर रहे हैं। गुरुवार रात पुलिस ने मोरन नदी धामन्या घाट पर रात्रि लगभग 2 बजे रेत माफियाओं की धरपकड़ की है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस शाहपुर के निर्देश पर थाना प्रभारी बीजादेही द्वारा मुखबीर की सूचना पर मोरन नदी धामन्या घाट पर रात्रि लगभग 2 बजे दबिस देकर पावरटेक कंपनी का

ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 47 एजी 0962 के चालक अर्जुन मवासे निवासी ग्राम बूढीमाई एवं फार्मटेक कंपनी के नीले ट्रेक्टर मय ट्राली के आरोपी मनीराम कास्दे निवासी ग्राम पटालदा द्वारा अवैध रेत परिवहन करते पाए जाने पर मौके पर वाहन जप्त कर थाना लाकर क्रमश: अप. क्र. 48/2023, 19/2023 धारा 379 भादवि, 53ख गौण खनिज अधिनियम का कायम कर विवेचना में लिया गया।

Leave a Comment